Petrol Diesel Price: आज ही फुल करा लें गाड़ी का टैंक, इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया. इसी के साथ क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा हो गया. वहीं देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया. इसी के साथ क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा हो गया. वहीं देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Price 3 September

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया. इसी के साथ डब्ल्यूटीआई क्रूट के दाम बढ़ गए. हालांकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज भी गिरावट दर्ज की गई. जबकि देश के कई शहरों में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हुई है. वहीं चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.71 प्रतिशत यानी 0.52 डॉलर चढ़कर 74.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.17 प्रतिशत यानी 0.13 डॉलर गिरकर 77.39 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए.

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Advertisment

प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल का भाव 42-41 पैसे कम होकर 95.12 और 88.30 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. यूपी के बदायूं में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 94.57 और डीजल 12 पैसे गिरकर 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बहराइच में पेट्रोल के दाम 81 पैसे कम होकर 94.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 88 पैसे गिरकर 88.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Visit: पीएम मोदी का आज से ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा, वैश्विक मुद्दों पर रहेगा फोकस

बिहार के अररिया में आज पेट्रोल के दाम 79 पैसे गिरकर 106.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. जबकि डीजल 74 पैसे गिरकर 93.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 71 पैसे सस्ता होकर 104.95 और डीजल 63 पैसे सस्ता होकर 90.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि बलोतारा में पेट्रोल का भाव 93 पैसे गिरकर 105.00 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल 84 पैसे गिरकर 90.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारत की टेस्ट टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

यहां बढ़े तेल के दाम

वाराणसी में आज तेल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 95.51 और 88.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. लखनऊ में भी आज पेट्रोल के दाम 9 पैसे बढ़कर 94.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. जबकि डीजल का भाव 11 पैसे टूटकर 87.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आगरा में आज तेल के दाम में 4-5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां अब पेट्रोल 94.81 और डीजल 87.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. नोएडा में पेट्रोल 94.83 और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 6-7 पैसे चढ़कर 94.83 और 87.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी एमपी समेत इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा

चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर

दिल्ली समेत चारों महानगरों में आज भी ईंधन के दाम स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 तो डीजल के दाम 87.62 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं. मुंबई में ईंधन का भाव 103.44 और 89.97 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104.95 तो डीजल 93.76 रुपये लीटर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.75 तो डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

petrol-price Fuel Price Petrol-Diesel Price diesel price Cheapest Petrol Diesel Price Bihar Petrol Diesel Price
Advertisment