Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. पिछले सप्ताह क्रूड के दाम में लगातार गिरावट का रुख देखने को मिला. हालांकि आज कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो गया. आज यानी मंगलवार को डब्ल्यूटीआ क्रूड के दाम में 0.04 प्रतिशत यानी 0.03 डॉलर की मामूली गिरावट आई. इसके बाद ये गिरकर 80.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.08 फीसदी यानी 0.07 डॉलर महंगा होकर 84.32 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'ये कोई टीम है...' पाकिस्तान टीम के माहौल पर भड़के उनके हेड कोच, खोलकर रख दिया पूरा कच्चा-चिट्ठा
इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यहां तेल के दाम क्रमशः 35-38 पैसे गिरकर 94.66 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 95.33 और डीजल 20 पैसे गिरकर 88.51 रुपये लीटर पर आ गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 16-18 पैसे गिरकर 94.77 और 87.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल 33 पैसे सस्ता होकर 94.37 और डीजल 38 पैसे गिरकर 87.41 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों पर मंडरा रहा हीट स्ट्रोक का खतरा, दिन ही नहीं.. रात में भी सुकून नहीं, ये दी हिदायत
बिहार के बक्सर में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 106.49 और डीजल 20 पैसे गिरकर 93.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उधर महाराष्ट्र के परभवनी में पेट्रोल 46 पैसे गिरकर 106.93 और डीजल 44 पैसे सस्ता होकर 93.35 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के दिंदौरी में पेट्रोल-डीजल की की कीमत 57-51 पैसे गिरकर क्रमशः 107.47 और 92.79 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं.
यहां महंगा हुआ तेल, ये हैं नई दरें
युपी के शाहजहांपुर में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 94.95 और डीजल 41 पैसे महंगा होकर 88.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि वाराणसी में ईंधन का भाव क्रमशः 14-15 पैसे चढ़कर 95.06 और 88.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 94.79 और डीजल 11 पैसे चढ़कर 87.92 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit : आज वाराणसी आ रहे पीएम मोदी, देश को देंगे ये तोहफे, जानें पूरा शेड्यूल
उधर गोरखपुर में तेल के दाम 23-22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 95.06 और 88.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम 30-28 पैसे चढ़कर 105.48 और 92.32 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. महाराष्ट्र के जालना में तेल के दाम क्रमशः 29-29 पैसे बढ़कर 106.12 और 92.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.75 | 92.34 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau