Petrol-Diesel Price: कच्चा तेल हुआ सस्ता तो 12 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक

एक दिन पहले ही दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.58 रुपये पर चला गया था. डीजल भी 37 पैसे का छलांग लगा कर 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Petrol Diesel

कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का पेट्रोल-डीजल पर भी असर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सप्ताह के अंत में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी का असर घरेलू बाजारपर भी देखा गया, जहां लगातार 12 दिनों तक पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) चढ़ने के बाद रविवार को शांत रहा. इससे एक दिन पहले ही दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.58 रुपये पर चला गया था. डीजल भी 37 पैसे का छलांग लगा कर 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था. इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम सर्वकालिक ऊंचाई पर चल रहे हैं. अमेरिका में इसी सप्ताह आए तेज तूफान की वजह से टैक्सास में कच्चे तेल का उत्पादन प्रभावित हुआ था, जो धीरे धीरे सामान्य हो चला है. इसलिए इस सप्ताहांत कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Crude Oil) में फिर नरमी दिखी.

Advertisment

बीते 12 दिनों में ही 3.28 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
पिछले 12 दिनों से घरेलू बाजार में जो रोज ही पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, उससे यह 03.28 रुपये महंगा हो गया है. मुंबई में तो पेट्रोल 97.00 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है. भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 101.51 रुपये पर बिक रहा है. इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल सर्वकालिक ऊंचाई पर चला गया है. सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो इतने दिनों मे ही पेट्रोल 6.77 रुपये महंगा हो चुका है.

12 दिनों में 3.49 रुपये महंगा हो चुका है डीजल
पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है. परसों ही डीजल 33 पैसे चढ़ा था. कल फिर यह 37 पैसे महंगा हुआ था. बीते 12 दिनों से इसकी कीमत हर रोज बढ़ रही थी. इतने दिनों में ही डीजल 3.49 रुपये महंगा हो चुका है. नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 23 दिन ही डीजल के दाम बढ़े, लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. भोपाल में यह 89.23 रुपये के भाव से बिक रहा है. यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर है.

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी का असर
  • बीते 12 दिनों में ही 3.28 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
  • 12 दिनों में 3.49 रुपये महंगा हो चुका है डीजल

Source :

दिल्ली पेट्रोल-डीजल India Diesel Rate delhi दिल्ली में डीजल Petrol Diesel दिल्ली में पेट्रोल mumbai International Market नरमी का रुख india petrol price Crude Oil कच्चा तेल
      
Advertisment