logo-image

Petrol Diesel Price: कच्‍चे तेल की कीमतों में भारी उछाल, कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल आया है. हालांकि भारत में तेल की कीमतों में इसका कोई असर नहीं हुआ है. देश के कई शहरों में तेल के दाम स्थिर हैं तो कई शहरों में तेल की कीमत कम भी हुई है.

Updated on: 08 Jul 2023, 07:57 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल
  • WTI क्रूड हुआ 73.71 डॉलर प्रति बैरल
  • ब्रेंट क्रूड की कीमत 78.17 डॉलर प्रति बैरल हुई

New Delhi:

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कच्‍चे तेल के दाम एक ही झटके में 73 डॉलर प्रति बैरल से 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए.  शुक्रवार को डब्‍लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 2.66 फीसदी का इजाफा हुआ. जिसके बाद इसके दाम बढ़कर 73.71 डॉलर प्रति बैरल हो गए. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में भी तेजी देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड का भाव 2.16 फीसदी बढ़कर 78.17 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया. इसी के साथ भारत में भी शनिवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए. जिसमें कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला.

देश के चार महानगरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल की कीमतें भले ही बढ़ गई हों लेकिन देश में इसका असर देखने को नहीं मिला. राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में तेल के दाम पहले जैसे ही हैं. दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये बनी हुई है. जबकि यहां डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 106.31 रुपये चुकाने होंगे. जबकि डीजल के लिए ये दाम 94.27 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है तो यहां डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि चेन्‍नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति से दूर हुए उद्धव, सीएम एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से मिलकर किया बड़ा खेल!

नोएडा में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. यहां पेट्रोल के रेट 36 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं तो डीजल 32 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इसके बाद नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल की कीमत 89.82 रुपये प्रति लीटर चल रही है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल का भाव 96.58 रुपये प्रति तो डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं जबकि डीजल का भाव यहां 89.66 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.

गोरखपुर में पेट्रोल की कीमतों में 45 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल का दाम 96.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि गोरखपुर में डीजल की कीमत में 44 पैसे की कटौती हुई है. इसके बाद यहां डीजल का भाव 89.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर प्रयागराज में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल का भाव 96.66 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: West Bengal Panchayat Election 2023: बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आज, 1.35 लाख जवान तैनात

राजस्‍थान में बढ़ीं तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर देश के ज्यादातर शहरों देखने को नहीं मिला. हालांकि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली सी बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान के जैसलमेल में पेट्रोल भाव 36 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 32 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल की कीमत 111.19 रुपये प्रति लीटर तो डीजल का भाव 96.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर तो डीजल का भाव 94.04 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.