Advertisment

Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, टैंक फुल कराने से पहले चेक कर लें रेट

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. शनिवार को भी देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price 2 November
Advertisment

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. 2 नवंबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.33 प्रतिशत यानी 0.23 डॉलर के उछाल के बाद 69.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 फीसदी यानी 0.29 डॉलर चढ़कर 73.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.

यूपी के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

शनिवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. नोएडा में आज पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 94.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल का भाव यहां 15 पैसे टूटकर 87.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि आगरा में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 94.61 और डीजल 3 पैसे टूटकर 87.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत, वेलेंसिया में मची सबसे ज्यादा तबाही

अलीगढ़ में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता होकर 94.77 और डीजल का भाव 26 पैसे गिरकर 87.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 49 पैसे महंगा होकर 95.10 डीजल की कीमत 55 पैसे चढ़कर 88.28 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं बरेली में पेट्रोल की कीमत 53 पैसे कम होकर 94.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल का भाव यहां 62 पैसे सस्ता होकर 87.50 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिवाली के बाद देश के ज्यादातर शहरों की बिगड़ी आबोहवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

देश के अन्य शहरों में तेल का भाव

उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 105.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 18 पैसे चढ़कर 92.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल 72 पैसे सस्ता होकर 100.94 और डीजल 69 पैसे गिरकर 92.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 102.94 और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 88.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 107.30 और डीजल 30 पैसे गिरकर 96.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: West Bengal: हावड़ा में काली पूजा उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, घर में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए तीन मासूम

दिल्ली मुंबई समेत चारों महानगरों में ईंधन की कीमत

                     पेट्रोल                             डीजल
दिल्ली-           94.77                            87.67
मुंबई-            103.44                           89.97
कोलकाता-    104.95                           91.76
चेन्नई-            101.23                           92.81

Diesel Price Today Today Petrol Diesel Price Bihar Petrol Diesel Price Petrol-Diesel Price Petrol Diesel Price Today Petrol Price Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment