Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजार में भी हुआ है. गुरुवार को क्रूड के दामों में उछाल देखने को मिला. इसके बाद भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. बेंट्र क्रूट के दाम बढ़कर 83 डॉलर प्रति बैरल के पार चले गए. ब्रेंट क्रूड का भाव 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 83.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया. जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम 1.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 79.59 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए. 27 जुलाई की सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए. जिमसें खुदरा दरों में इजाफा देखा गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. जबकि की शहरों में तेल के दाम कम हुए हैं और कहीं इसकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश के आसार, इन राज्यों में IMD की ताजा अपडेट
कहां कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल की कीमतों में 32 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद डीजल के दाम बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 96.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल के दाम 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 61 पैसे तो डीजल 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल के दाम 97.27 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 90.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 96.68 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल का भाव यहां 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
राजस्थान में सस्ता हुआ तेल
हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि यहां डीजल 29 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके बाद गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 97.01 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. उधर राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की गिरावट आई है और अब यहां पेट्रोल 108.45 रुपये लीटर प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल के दाम 14 पैसे टूटकर 93.69 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. राजस्थान के पाली में पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे और डीजल के दाम में 54 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 108.72 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 93.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Niger: अफ्रीकी देश नाइजर में सेना ने किया तख्तापटल, राष्ट्रपति बजौम की सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा
देश के प्रमुख चार महानगरों में ये हैं तेल के दाम
दिल्ली तेल के दाम आज भी स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. कोलकाता में गुरुवार को भी पेट्रोल 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
- देश के कई शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा और लखनऊ में महंगा हुआ ईंधन
Source : News Nation Bureau