पेट्रोल डीजल की कीमतों में दूसरे दिन भी बढ़ोत्तरी, 29 दिन स्थिर रहे दाम

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, तो पेट्रोल की कीमत भी 21 पैसे से 24 पैसे तक बढ़ी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Petrol Diesel

29 दिन स्थिर रहने के बाद बुधवार को बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

लगभग महीने भर पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहने के बाद गुरुवार को दोनों की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी की गई है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, तो पेट्रोल की कीमत भी 21 पैसे से 24 पैसे तक बढ़ी है. दिल्ली में 7 जनवरी को दिल्ली में डीजल का रेट 74.38 रुपये और पेट्रोल का रेट 84.20 रुपये रहा. लगातार 29 दिन दाम स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को बदलाव देखने को मिला था.

Advertisment

ये रहे आज के पेट्रोल-डीजल के रेट
शहर पट्रोल(रुपये) बढ़े(पैसे)      

दिल्ली 84.24-25

कोलकाता 85.68-24

चेन्नई 86.96-21

मुंबई 90.83-23

नोएडा 84.05-19

लखनऊ 83.96-19

फरीदाबाद 82.66-24

गुरुग्राम 82.37-24

रांची 83.19-19

पटना 86.75-24

शहर डीज़ल(रुपये) बढ़े(पैसे)      

दिल्ली 74.42-28

कोलकाता 77.97-27

चेन्नई 79.72-26

मुंबई 81.07-29

नोएडा 74.80-27

लखनऊ 74.72-27

फरीदाबाद 75.22-27

गुरुग्राम 74.96-28

रांची 78.72-28

पटना 79.51-25

प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
गौरतलब है कि हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इस लिहाज से सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. 

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

पेट्रोल डीजल दिल्ली delhi thursday Diesel Price Today पेट्कोल डीजल दिल्ली में कीमतें Latest Petrol News
      
Advertisment