logo-image

Petrol Diesel के भाव लगातार 11वें दिन बढ़े, जानें आपके शहर के दाम

कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नरमी के बावजूद भारत के घरेलू बाजार में शुक्रवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के दामों में उछाल आया.

Updated on: 19 Feb 2021, 08:42 AM

highlights

  • दिल्ली में पेट्रोल 90.19 और डीजल 80.60 रुपये प्रति लीटर
  • अंतराष्ट्रीय बाज़ार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 64.23 डॉलर प्रति बैरल
  • पिछले 50 दिनों में पेट्रोल डीज़ल के दाम 23 बार बढ़े है

नई दिल्ली:

कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नरमी के बावजूद भारत के घरेलू बाजार में शुक्रवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के दामों में उछाल आया. शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.19 रुपये पर चला गया. डीजल भी 33 पैसे की छलांग लगा कर 80.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इस समय देश के लगभग हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम सर्वकालिक स्तर पर महंगे चल रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो फरवरी माह में 13वीं बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में उछाल आया है. वह भी तब जब ब्रेंट क्रूड का दाम 64 डॉलर प्रति बैरल से उपर चल रहा है.

प्रमुख शहरों में कीमतें

  • मुंबई में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 84.19 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 92.25 रुपये और डीजल 85.63 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.04 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में पेट्रोल 98.20 रुपये और डीजल 88.84 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 88.56 रुपये और डीजल 80.98 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 92.52 रुपये और डीजल 85.82 रुपये प्रति लीटर
  • रांची में पेट्रोल 87.78 रुपये और डीजल 85.22 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 93.21 रुपये और डीजल 85.44 रुपये प्रति लीटर

कच्चे तेल में नरमी के संकेत
अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में सर्दी का प्रकोप कुछ घटा है. बताया जा रहा है कि जानलेवा बर्फीला तूफान अब धीरे-धीरे पूर्व की तरफ शिफ्ट हो रहा है. इस वजह से कल कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नरमी दिखी. लंदन क्रूड ऑयल एक्सचेंज में गुरुवार को क्रूड 0.87 डॉलर घट कर 59.65 डॉलर प्रति बैरल तक रह गया. ब्रेंट क्रूड के दाम में भी नरमी का ही रूख है. यह 0.11 डॉलर प्रति बैरल घट कर 64.23 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

नए साल में 06.38 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
इसके बावजूद भारत में बीती जनवरी और फरवरी में महज 23 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ है, लेकिन इतने दिनों में ही यह 06.38 रुपये महंगा हो गया है. मुंबई में तो पेट्रोल 96.62 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है. भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 101.11 रुपये पर बिक रहा है. इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल अब तक की सबसे ज्यादा कीमतों को छू रहा है. इससे पहले बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े. देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 19 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.

डीजल भी हुआ है 06.73 रुपये महंगा
पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है. कल ही डीजल 32 पैसे चढ़ा था. आज फिर यह 33 पैसे महंगा हुआ है. नए साल में 23 दिनों के दौरान ही डीजल 06.73 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. भोपाल में यह 88.84 रुपये के भाव से बिक रहा है. यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है. पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.