Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, यूपी से बिहार तक सस्ता हुआ तेल

Petrol Diesel Price: देश के कई शहरों में आज यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई है.

Petrol Diesel Price: देश के कई शहरों में आज यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी है. रविवार (28 जुलाई) को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कटौती दर्ज की गई. रविवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.43 प्रतिशत यानी 1.12 डॉलर गिरकर 77.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रू़ड का भाव 1.51 प्रतिशत यानी 1.24 डॉलर टूटकर 81.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव स्थिर बना हुआ है.

Advertisment

यहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

यूपी के कई शहरों में आज तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल का भाव 08-10 पैसे महंगा होकर 94.74 और 87.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम 11-10 पैसे बढ़कर 108.39 और 93.61 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. होशंगाबाद में पेट्रोल 74 पैसे महंगा होकर 107.03 और डीजल 67 पैसे चढ़कर 92.36 रुपये लीटर हो गया है.

इन शहरों में कम हुए तेल के दाम

वाराणसी में रविवार को पेट्रोल 72 पैसे टूटकर 94.65 और डीजल 77 पैसे सस्ता होकर 87.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 1-1 पैसे महंगा होकर 94.66 और 87.77 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. झांसी में पेट्रोल 59 पैसे गिरकर 94.38 और डीजल 68 पैसे टूटकर 87.43 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल का भाव 32-38 पैसे कम होकर 94.52 और 87.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 87 पैसे कम होकर 94.72 और डीजल 89 पैसे टूटकर 87.86 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: इजरायली नियंत्रण वाले मजदल शम्स में हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, 12 लोगों की मौत

बिहार के बांका में पेट्रोल-डीजल के दाम 72-67 पैसे कम होकर 105.94 और 92.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पटना में पेट्रोल 35 पैसे टूटकर 105.18 और डीजल 33 पैसे गिरकर 92.04 रुपये लीटर पर आ गया है. सीतामढ़ी में पेट्रोल-डीजल 40-37 पैसे कम होकर 106.38 और 93.15 रुपये लीटर बिक रहा है.

वेस्ट चंपारण में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 107.42 और डीजल 33 पैसे कम होकर 94.14 रुपये लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश के रतलाम में पेट्रोल-डीजल के दाम 26-24 पैसे गिरकर 106.32 और 91.72 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 105.62 और डीजल 21 पैसे गिरकर 91.00 रुपये लीटर हो गया है. दौसा में तेल का भाव 28-25 पैसे कम होकर 105.60 और 90.98 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: New Governor List: बड़ा उलटफेर! मणिपुर-झारखंड और तेलंगाना समेत 10 राज्यों के बदले गवर्नर, जानें किस राज्यपाल ने दिया इस्तीफा?

Business News Fuel Price Delhi Petrol Price Bihar Petrol Diesel Price petrol diesel price hike
      
Advertisment