Petrol-Diesel Price: दिल्ली में नहीं बदले दाम, यूपी के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल  

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये तक है. वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये तक है. वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Petrol Diesel Update

Petrol Diesel Update( Photo Credit : social media)

Petrol-Diesel Rates: देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं कुछ शहरों में ईंधन की कीमतों में बदलाव किया है. नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल के दाम यहां पर 102.63 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर तक हो चुका है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये तक पहुंच गई. वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.  कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये पहुंच गए. डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. 

Advertisment

इन शहरों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल  

जहां पर कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत बढ़ी है. वहीं ग्रेटर नोएडा और नोएडा में पेट्रोल दामों में 4 पैसे की कमी देखने को मिली. यह घटकर 96.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. वहीं डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर तक गया. लखनऊ में पेट्रोल के दामों 8 पैसे घटकर 96.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचे. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 14 पैसे कम होकर 96.58 रुपये प्रति लीटर. डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर तक है. 

प्रयागराज में पेट्रोल सस्ता हुआ. यहां पर पेट्रोल 81 पैसे सस्ता होकर 96.52 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा. वहीं डीजल 78 पैसे घटकर 89.73 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 22 पैसे से घटकर 108.48 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. वहीं डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर में मौजूद है. बिहार के पटना में पेट्रोल के दाम 88 पैसे बढ़े. यह 108.12 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा. वहीं डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.  

इस तरह से अपने शहर का फ्यूल रेट चेक करें

एक मैसेल के ज​रिए आप अपने शहर का फ्यूल रेट्स जांच सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं  बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक को नाम दाम को जानने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर संदेश भेजना होगा.

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel petrol diesel rates Fuel Rates in UP Petrol-Diesel Latest Price Petrol-Diesel Update पेट्रोल-डीजल पेट्रोल-डीजल के दाम
      
Advertisment