Petrol Diesel Prices Today: देश के इन शहरों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें कहां क्या हैं तेल के दाम

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरुवार को भी मामूली बदलाव देखने को मिला. इस दौरान देश के कई शहरों में तेल के दाम कम हुए तो कई शहरों में ईंधन की कीमतें बढ़ गईं.

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरुवार को भी मामूली बदलाव देखने को मिला. इस दौरान देश के कई शहरों में तेल के दाम कम हुए तो कई शहरों में ईंधन की कीमतें बढ़ गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Price

Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई हैं. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है और यहां भी तेल की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही. लेकिन देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन मामलू बदल रही हैं. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में मामलू बढ़ोतरी देखी गई. दरअसल, गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत में 0.53 यानी 0.37 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ. इसके बाद WTI क्रूड की कीमत बढ़कर 69.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में 0.47 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये बढ़कर 74.65 डॉलर प्रति बैरल हो गया. देश के प्रमुख चार महानगरों को छोड़कर देश के कई शहरों में आज भी तेल की कीमतों बदलाव देखने को मिला.

Advertisment

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जानें यूपी के किन-किन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली. जहां पेट्रोल के दाम 8 पैसे तो डीजल 6 पैसे गिरकर क्रमशः 96.92 और 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि वाराणसी में तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. यह पेट्रोल 41 पैसे चढ़कर 97.30 और डीजल 40 पैसे महंगा होकर 90.48 रुपये लीटर हो गया. उधर प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 29 और 28 पैसे गिरकर 97.09 और 90.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गईं. जबकि आगरा में पेट्रोल 67 और डीजल 66 पैसे बढ़कर क्रमशः 96.77 और 89.93 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 17-17 पैसे कम होकर 96.74 और 89.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें: Odisha: कटक स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू

अन्य राज्यों में तेल की कीमतें

बिहार के दरभंगा में पेट्रोल 11 पैसे चढ़कर 108.02 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 94.75 रुपये लीटर हो गया है. जबकि राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 35 और 32 पैसे महंगा होकर107.59 और 94.36 रुपये लीटर हो गया है. वैशाली में भी तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल 38 पैसे चढ़कर 107.68 और डीजल 36 पैसे महंगा होकर 94.45 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 13 पैसे चढ़कर 108.20 और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 93.47 रुपये लीटर पहुंच गया है. जबकि धौलपुर में तेल की कीमतों में क्रमशः 46-41 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब यहां पेट्रोल 109.16 तो डीजल 94.31 रुपये लीटर मिल रहा है.

चारों महानगरों में तेल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
कोलकाता106.0392.76
चेन्नई102.6394.24

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर से नीचे
  • देश के कई शहरों में आज भी बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
  • चार महानगरों में आज भी तेल की कीमतें स्थिर

Source : News Nation Bureau

Petrol Price Today Today Petrol Price Business News Today Fuel Price today diesel price in delhi Petrol Diesel Price Today Petrol Price in UP
Advertisment