logo-image

​​​​​Petrol Price Today 30 Sep: मुंबई में 80 रुपये के पार पहुंच गया पेट्रोल, फटाफट देखें आज की नई रेट लिस्ट

​​​​​Petrol Price Today 30 Sep: इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल (Today Petrol News) क्रमश: 74.42 रुपये, 80.08 रुपये, 77.10 रुपये और 77.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

Updated on: 30 Sep 2019, 07:42 AM

नई दिल्ली:

Petrol Price Today 30 Sep: दो दिन की स्थिरता के बाद आज (सोमवार) को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने सोमवार को पेट्रोल (petrol price) 8 पैसे प्रति लीटर और डीजल (diesel price) 10 पैसे प्रति लीटर तक महंगा कर दिया है. सोमवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल (Today Petrol Rate) 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि कोलकाता में 7 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, होने जा रहे हैं ये 10 बड़े बदलाव

वहीं दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में डीजल (Today Diesel Rate) का भाव 9 पैसे प्रति लीटर तेज हो गया है, जबकि चेन्नई में डीजल (Diesel Price News) के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays October 2019: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

किस दाम पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल (Today Petrol News) क्रमश: 74.42 रुपये, 80.08 रुपये, 77.10 रुपये और 77.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल (Petrol Diesel Price Today) क्रमश: 67.33 रुपये, 70.64 रुपये, 69.75 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: SBI और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर कितना दे रहे हैं ब्याज, देखें यहां

कच्चे तेल (Crude Oil) में उतार-चढ़ाव
विदेशी बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 56 डॉलर प्रति बैरल और 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अक्टूबर वायदा 34 रुपये की कमजोरी के साथ 3,940 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. 

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से लग्जरी होटलों में ठहरने के लिए ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा, जानें क्यों

रोजाना 6 बजे बदल जाती हैं कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.