logo-image

आप 1 लीटर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर कितना टैक्स देते हैं, जानकर होश उड़ जाएंगे

Petrol Diesel News: मौजूदा समय में यह सवाल और मजबूती से उठाया जा रहा है कि जब विदेश में कच्चे तेल की कीमतें इतिहास के सबसे निचले स्तर पर चली गई हैं तो देश में पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों नहीं घटाए जा रहे हैं.

Updated on: 22 Apr 2020, 12:50 PM

नई दिल्ली:

Petrol Diesel News: आप अक्सर यह सोचते होंगे की सरकार ने तो कच्चा तेल (Crude) सस्ते में विदेश से मंगाया है लेकिन उसके बाद भी आपको यहां पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) सस्ता नहीं मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों के पीछे का असली गणित क्या है जिसकी वजह से कीमतों में बहुत अंतर नहीं दिखता है इसपर आज हम चर्चा करेंगे. खासकर मौजूदा समय में यह सवाल और मजबूती से उठाया जा रहा है कि जब विदेश में कच्चे तेल की कीमतें इतिहास के सबसे निचले स्तर पर चली गई हैं तो देश में पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों नहीं घटाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो और फेसबुक डील से डिजिटल इंडिया का मिशन होगा पूरा: मुकेश अंबानी

टैक्स लगाकर राजस्व घाटा कम करने का दिया जाता है तर्क
दरअसल, सरकार विदेश से सस्ते में कच्चा तेल मंगाकर उसके ऊपर टैक्स लगाकर बेचती है. इसके पीछे तर्क यह दिया जाता है कि इससे सरकार का राजस्व घाटा कम करने में मदद मिलेगी. हालांकि इसपर विपक्ष और आम आदमी सवाल खड़े कर सकता है लेकिन आज की इस रिपोर्ट में हम सिर्फ पेट्रोल और डीजल के ऊपर देश में कितना टैक्स लगता है उसकी चर्चा करेंगे. मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम करीब 70 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 62 रुपये प्रति लीटर है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पेट्रोल और डीजल में कौन-कौन से टैक्स लगाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: रिलायंस जियो और फेसबुक डील से बाजार को सहारा, सेंसेक्स 219 प्वाइंट बढ़कर खुला

28 रुपये लीटर के पेट्रोल के ऊपर लगता है 43 रुपये का टैक्स

  • एक्स फैक्ट्री दाम 27.96 रुपये
  • भाड़ा एवं अन्य खर्च 0.32 रुपये
  • एक्साइज ड्यूटी 28.28 रुपये
  • डीलर का कमीशन 3.54 रुपये
  • VAT (डीलर के कमीशन के साथ) 14.79 रुपये
  • ग्राहकों के लिए आखिरी कीमत 69.59 रुपये

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 22 April 2020: MCX पर आज सोने और चांदी में क्या करें निवेशक, जानिए यहां

डीजल के ऊपर करीब 31 रुपये टैक्स

  • डीजल का एक्स फैक्ट्री दाम 31.49 रुपये
  • भाड़ा एवं अन्य खर्च 0.29 रुपये
  • एक्साइज ड्यूटी 18.83 रुपये
  • डीलर का कमीशन 2.49 रुपये
  • VAT (डीलर के कमीशन के साथ) 9.19 रुपये
  • ग्राहकों के लिए डीजल का आखिरी दाम 62.29 रुपये