logo-image

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच 17 जून को होगी अहम बैठक

Petrol Diesel Latest News: कमेटी ने पेट्रोलियम मंत्रालय और IOC, BPCL और HPCL के अधिकारियों को बुलाया है. बैठक में मौजूदा कीमत और मार्केटिंग के मसले पर जानकारी मांगी जाएगी.

Updated on: 16 Jun 2021, 11:47 AM

highlights

  • पेट्रोलियम मंत्रालय और IOC, BPCL और HPCL के अधिकारियों को बुलाया 
  • नेचुरल गैस की मौजूदा प्राइसिंग-मार्केटिंग के मुद्दे पर भी जानकारी मांगी जाएगी

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Latest News: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच 17 जून 2021 को पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है. पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कल होगी. कमेटी ने पेट्रोलियम मंत्रालय और IOC, BPCL और HPCL के अधिकारियों को बुलाया है. बैठक में मौजूदा कीमत और मार्केटिंग के मसले पर जानकारी मांगी जाएगी. नेचुरल गैस की मौजूदा प्राइसिंग-मार्केटिंग के मुद्दे पर भी जानकारी मांगी जाएगी. बैठक में GAIL के अधिकारियों को भी बुलाया गया है. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल को आज फिर महंगा कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Jewellery खरीदते समय अब शुद्धता की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, आज से लागू हो गया ये नियम

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 107 रुपये और डीजल रिकॉर्ड 100 रुपये प्रति लीटर के पार
  • मध्यप्रदेश के अनूपनगर में भी पेट्रोल 107 रुपये और डीजल 98 रुपये प्रति लीटर के पार
  • अनूपनगर में भी पेट्रोल 107.43 रुपये और डीज़ल 98.43 रुपये प्रति लीटर
  • मध्यप्रदेश के रीवा में भी पेट्रोल 107 रुपये और डीजल 98 रुपये प्रति लीटर के पार
  • रीवा में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 98.10 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में पेट्रोल 104.85 रुपये और डीजल 96.05 रुपये प्रति लीटर
  • परभणी में पेट्रोल 105.16 रुपये और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 98.73 रुपये और डीजल 92.72 रुपये प्रति लीटर
  • रांची में पेट्रोल 92.70 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 93.88 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 99.89 रुपये और डीजल 92.66 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 90.25 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 103.35 रुपये और डीजल 96.43 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 97.91 रुपये और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
  • रायपुर में पेट्रोल 94.84 रुपये और डीजल 94.54 रुपये प्रति लीटर
  • गांधीनगर में पेट्रोल 93.78 रुपये और डीजल 94.31 रुपये प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 97.42 रुपये और डीजल 95.25 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 94.43 रुपये और डीजल 88.00 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 93.98 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 92.96 रुपये और डीजल 87.05 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर टिकी है सोने-चांदी की चाल, जानिए रणनीति

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 102.82 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 74.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.