logo-image

Diesel-Petrol Price Today: श्रीगंगानगर में 101 रु लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल, जानें आपके शहर का भाव

Diesel-Petrol Price, 29th january 2021: पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसामान छू रही हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 101 रुपये लीटर बिक रहा है. जानते हैं आपके शहर में डीजल और पेट्रोल की क्या है कीमत

Updated on: 29 Jan 2021, 11:16 AM

नई दिल्ली:

तेल की कीमतें लगातार आसमान छू रहीं हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपये प्रति लीटर रही. पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से बुधवार को कीमतें बढ़ाए जाने के बाद कई शहरों में कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गईं. वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 93 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है.

आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 27 दिनों में 10 दिन ईंधन की कीमतों में इजाफा ही हुआ है. इस दौरान पेट्रोल के दाम में करीब 2.59 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं डीजल के दाम में भी 2.35 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है. श्रीगंगानगर में एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

यहां चेक करें आपके शहर में आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

- दिल्ली में पेट्रोल 86.35 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपये और डीजल 83.30 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल 88.82 रुपये और डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 80.08 रुपये प्रति लीटर है.
- बैंगलूरु में पेट्रोल 89.21 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर है.
- लखनऊ में पेट्रोल 85.59 रुपये और डीजल 76.85 रुपये प्रति लीटर है.
- रांची में पेट्रोल 84.80 रुपये और डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर है.
- नोएडा में पेट्रोल 85.67 रुपये और डीजल 76.93 रुपये प्रति लीटर है.
- पटना में पेट्रोल 88.78 रुपये और डीजल 81.65 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
आप घर बैठे ही SMS के माध्यम से भी  पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. ईंधन की कीमतें जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं.