Petrol Diesel Price: रविवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई. मुंबई और कोलकाता में कई महीनों बाद तेल के दाम बदल गए. हालांकि वैश्विक बाजार में आज क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. 1 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 1.05 फीसदी यानी 0.72 डॉलर टूटकर 68.00 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.29 प्रतिशत यानी 0.94 डॉलर की गिरावट के बाद 71.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
रविवार को देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. कोलकाता में पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे महंगा होकर क्रमशः 105.01 और 91.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे महंगा होकर 103.50 और 90.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
जबकि नोएडा में पेट्रोल के दाम 16 पैसे चढ़कर 94.87 रुपये प्रति लीटर हो गए, तो वहीं डीजल 9 पैसे चढ़कर 92.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है. भुवनेश्वर में तेल का भाव क्रमश) 17-17 पैसे बढ़कर 101.11 और 92.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जयपुर में पेट्रोल के दाम 34 पैसे बढ़कर 104.72 रुपये तो डीजल 31 पैसे बढ़कर 90.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 4-5 पैसे महंगा होकर 94.73 और 87.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के बीच IMD ने जारी किया अलर्ट
यहां गिरे तेल के दाम
चेन्नई और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज गिरावट हुई है. गुरुग्राम में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 95.07 तो डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 15.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 100.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल का भाव 9 पैसे टूटकर 92.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गुरुग्राम में तेल का भाव क्रमशः 17-17 पैसे गिरकर 87.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर पटना में पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 105.41 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है तो वहीं डीजल का भाव 16 पैसे कम होकर 92.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.