Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसी के साथ देश के कई राज्यों और शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गईं. हालांकि देश के चार प्रमुख महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.03 फीसदी यानी 0.02 डॉलर चढ़कर 70.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.10 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलर चढ़कर 73.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
गुरुवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 94.98 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल का भाव 32 पैसे चढ़कर 88.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं पटना में ईंधन का भाव क्रमशः 13-13 पैसे महंगा होकर 105.73 और 92.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ पेट्रोल-डीजल का झंझट, सिर्फ 40 रुपए लीटर में चलेगी आपकी कार! जानें क्या है सरकार की योजना
यूपी के हाथरस में पेट्रोल-डीजल 36-42 पैसे महंगा होकर 94.85 और 87.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं जौनपुर में पेट्रोल-डीजल 49-46 पैसे चढ़कर क्रमशः 95.92 और 89.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. सीतापुर में पेट्रोल 1.08 तो डीजल 99 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.09 और 89.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
यहां गिरे तेल के दाम
वहीं ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 100.47 डीजल भी 14 पैसे गिरकर 92.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे टूटकर 104.41 और डीजल 28 पैसे गिरकर 89.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 94.57 तो डीजल 19 पैसे टूटकर 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Aadhar Card बनवाने के लिए NRC के लिए आवेदन करना होगा जरूरी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा एलान
उन्नाव में पेट्रोल-डीजल का भाव 29-33 पैसे गिरकर 94.68 और 87.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुरादाबाद में पेट्रोल 36 पैसे गिरकर 94.89 और डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 88.03 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. लखीमपुर में पेट्रोल-डीजल-42- 42 पैसे गिरकर 95.00 और 88.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: सर्द हवाओं से कांपा दिल्ली-एनसीआर, पहाड़ों पर हिमपात जारी, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
दिल्ली-मुंबई में ईंधन की कीमतें स्थिर
दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 105.01-91.82 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में ईंधन का भाव 103.50-90.03 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.80 और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.