Petrol Diesel Prices Today: देश में लोकसभा चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन कटौती हो रही है. जबकि विदेशी बाजार में क्रूड ऑयल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार (12 अप्रैल) को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.79 प्रतिशत यानी 0.67 डॉलर महंगा होकर 85.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.60 फीसदी यानी 0.54 डॉलर चढ़कर 90.28 डॉलर प्रति बैरल हो गईं. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें कम हो गईं. हालांकि चार प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में करेंगे जनसभा, इलाके में लगाई गई धारा 144
इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 5-5 पैसे गिरकर क्रमशः 94.66 और 87.76 रुपये लीटर पर आ गए. जबकि सीतापुर में पेट्रोल-डीजल 27-27 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.97 और 88.13 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल 46 पैसे गिरकर 95.06 और डीजल 45 पैसे सस्ता होकर 88.23 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 12 और डीजल 14 पैसे गिरकर क्रमशः 94.37 और 87.41 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 104.48 और डीजल 3 पैसे गिरकर 90.00 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं धौलपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम 21-19 पैसे गिरकर क्रमशः 105.10 और 90.53 रुपये लीटर पर आ गया है. एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 106.29 और डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 91.68 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: आज दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर, PM मोदी की दो राज्यों में चुनावी रैली, तीसरे चरण के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन
यहां महंगा हुआ ईंधन
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 9-10 पैसे चढ़कर क्रमशः 94.65 और 87.76 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में तेल के दाम क्रमशः 34-40 पैसे बढ़कर 94.89 और 88.04 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में तेल की कीमतें 5-5 पैसे चढ़कर क्रमशः 95.05 और 88.18 रुपये लीटर हो गई हैं. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 1.0 और 1.09 रुपये चढ़कर 95.65 और 88.82 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आज जारी होगी तीसरे चरण की अधिसूचना, 94 सीटों पर 7 मई को वोटिंग
चारों महानगरों पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली समेत चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. राजधानी पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 रुपये लीटर तो मुंबई में तेल के दाम 104.21 और 92.15 रुपये लीटर बने हुए हैं. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.34 रुपये लीटर मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- आज भी वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर