Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. रविवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए. अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के बारे में तो यहां डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.24 प्रतिशत यानी 0.20 डॉलर टूटकर 81.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.30 फीसदी यानी 0.26 डॉलर टूटकर 85.00 डॉलर प्रति बैरल हो गए. देश के चारों प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को छोड़कर तमाम शहरों में आज तेल की कीमतें बदल गईं.
ये भी पढ़ें: IMD Weather Report: बिहार-यूपी समेत इन राज्यों में मानसून की एंट्री, बारिश का अर्लट जारी
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल-डीजल का भाव 6-7 पैसे गिरकर 94.66 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 94.65 और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 22-24 पैसे सस्ता होकर 94.61 और 87.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 22 पैसे गिरकर 94.96 और डीजल 21 पैसे गिरकर 88.14 रुपये लीटर हो गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल का भाव 94.83 और 87.93 रुपये लीटर हो गया है. आगरा में ईंधन का भाव 27-31 पैसे गिरकर 94.43 और 87.48 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' आज फिर से होगा शुरू
हरियाणा के सोनीपत में पेट्रोल-डीजल के दाम 21-20 पैसे गिरकर 94.99 और 87.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र के धुले में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 103.96 और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 90.50 रुपये लीटर पर आ गया है. नासिक में पेट्रोल-डीजल 33-32 पैसे गिरकर 104.94 और 90.94 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में पेट्रोल 59 पैसे सस्ता होकर 106.99 और डीजल 54 पैसे गिरकर 92.33 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि शहडौल में ईंधन 36-33 पैसे गिरकर 108.75 और 93.95 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, देशभर में मनाया गया जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी
यहां महंगा हुआ ईंधन
वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 49-54 पैसे महंगा होकर 95.14 और 88.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बिहार के जहानाबाद में पेट्रोल 21 पैसे चढ़कर 105.89 और डीजल 19 पैसे महंगा होकर 92.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि पटना में पेट्रोल-डीजल 24-23 पैसे चढ़कर 105.42 और 92.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरियाणा के जिंद में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 95.31 और डीजल 12 पैसे चढ़कर 88.15 रुपये लीटर हो गया है.
शहर |
पेट्रोल |
डीजल |
दिल्ली |
94.72 |
87.62 |
मुंबई |
104.21 |
92.15 |
कोलकाता |
103.94 |
90.76 |
चेन्नई |
100.85 |
92.44 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज भी सस्ता हुआ कच्चा तेल
- देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
- कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
Source : News Nation Bureau