Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कहां क्या है ईंधन के दाम

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का भाव एक बार फिर से बढ़ गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं.

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का भाव एक बार फिर से बढ़ गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Fuel Price Today

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में रविवार को लगातार दूसरे दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. इसके के साथ देश के कई शहरों में आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गईं. रविवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.85 प्रतिशत यानी 0.65 डॉलर चढ़कर 76.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.63 फीसदी यानी 0.50 डॉलर बढ़कर 79.66 डॉलर प्रति बैरल हो गए. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं.

Advertisment

इन शहरों में आज भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

उत्तर प्रदेश के कई शहरों आज यानी रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को ईंधन का भाव 18-18 पैसे चढ़कर 95.01 और 88.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. लखनऊ में तेल का भाव 4-5 पैसे बढ़कर 94.69 और 87.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 94.88 और डीजल 12 पैसे चढ़कर 87.99 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.  आगरा में तेल का भाव 13-15 पैसे महंगा होकर 94.70 और 87.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का गुरुग्राम में 93 साल की उम्र में निधन, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

राजस्थान के गंगापुर सिटी में तेल का भाव 31-27 पैसे बढ़कर 105.65 और 91.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है. नागौर में तेल का भाव 16-14 पैसे बढ़कर 106.32 और 91.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि सीकर में पेट्रोल 55 पैसे महंगा होकर 105.90 और डीजल 50 पैसे चढ़कर 91.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गुजरात के सुरेंद्रनगर में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 95.64 और डीजल 91.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 कारण क्यों हार्दिक पांड्या को नहीं होना चाहिए मुंबई इंडियंस का कप्तान

यहां घटे तेल के दाम

वाराणसी में रविवार को तेल की कीमतों में क्रमशः 25-26 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद यहां तेल का भाव 94.92 और 88.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 94.83 और डीजल 9 पैसे टूटकर 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में ईंधन का भाव 41-46 पैसे टूटकर 94.61 और 87.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. गुजरात के खेड़ा में तेल का भाव 26-26 पैसे टूटकर 94.43 और 90.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Rain ALERT: उत्तरप्रदेश-राजस्थान सहित 22 प्रदेशों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें आपके प्रदेश का क्या है हाल

चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर

दिल्ली समेत चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72-87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में तेल के दाम 103.44 और 89.97 रुपये लीटर बने हुए हैं. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76 रुपये लीटर मिल रहा है. चेन्नई में तेल का भाव 100.75 और 92.34 रुपये लीटर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Vijay Kadam Death: लोगों को हंसाने वाला आज रुला गया, कॉमेडी के लिए मशहूर एक्टर की मौत

Business News Fuel Price diesel price Current Petrol Diesel Price Check Petrol Price List
      
Advertisment