Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला महीने के पहले दिन थम गया और इसी के साथ कच्चे तेल की कीमतों में उछाल भी आ गया. क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल के साथ ही देश के कई शहरों में ईंधन महंगा भी हो गया. जबकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.44 फीसदी यानी 0.36 डॉलर चढ़कर 81.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 प्रतिशत यानी 0.34 डॉलर के इजाफे के साथ 85.34 डॉलर प्रति बैरल हो गए.
ये भी पढ़ें: NEET UG Re-Exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम के नतीजे जारी, ऐसे देखें 813 उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड
इन शहरों में चढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज ईंधन की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. इसके बाद यहां पेट्रोल-डीजल के दाम 95.01 और 88.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. उधर गोरखपुर में पेट्रोल 94.83 और डीजल 87.96 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में तेल के दाम बढ़कर क्रमशः 95.18 और 88.35 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. आगरा में पेट्रोल 94.70 और डीजल 87.79 रुपये लीटर बिक रहा है. इनके अलावा तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, नागालैंड, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के भी कई शहरों में तेल की कीमतें कम हुई हैं.
ये भी पढ़ें: New Criminal Laws: आज से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून, जानें न्याय व्यवस्था में क्या होगा बदलाव?
देश में यहां सस्ता हुआ तेल
वाराणसी में पेट्रोल-डीजल गिरकर 94.92 और 88.08 रुपये लीटर पर आ गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 94.56 और 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल-डीजल 104.77 और 90.26 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 तो डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये तो डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चंडीगढ़ पेट्रोल 94.24 तो और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि जयपुर में पेट्रोल का भाव 104.88 तो डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: New Criminal Law: नए क्रिमिनल लॉ के तहत कैसे लिखी जाएगी FIR, राजधानी दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 104.21 और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104.95 तो डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 तो डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं.
Source : News Nation Bureau