Petrol Diesel Price: यूपी-उत्तराखंड में महंगा तो बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं तेल के नए दाम

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. जबकि देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव स्थिर बना हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price 24 October

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम (File Photo)

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. मंगलवार और बुधवार की कटौती के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से कच्चा तेल महंगा होगा. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बदल गई. गुरुवार को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 1.10 प्रतिशत यानी 0.78 डॉलर के ऊछाल के साथ 71.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.95 फीसदी यानी 0.71 डॉलर चढ़कर 75.67 डॉलर प्रति बैरल हो गईं.

Advertisment

इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

पंजाब और त्रिपुरा में आज पेट्रोल-डीजल का भाव कम हुआ है. पंजाब में पेट्रोल 3 पैसे टूटकर 97.52 और डीजल 2 पैसे सस्ता होकर 88.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं त्रिपुरा में पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 97.47 और डीजल 3 पैसे गिरकर 86.50 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. गुजरात में तेल का भाव क्रमशः 17-17 पैसे गिरकर 94.71 और 90.39 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: By Election: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल

वहीं केरल में तेल का भाव 12-11 पैसे सस्ता होकर 107.72 और 96.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लद्दाख में पेट्रोल-डीजल का भाव 16-15 पैसे कम होकर 102.72 और 87.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मणिपुर में ईंधन का भाव 4-4 पैसे टूटकर99.15 और  85.21 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं मेघालय में पेट्रोल-डीजल का भाव 5-4 पैसे कम होकर 96.53 87.17 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

यहां बढ़े ईंधन के दाम

गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 4-5 पैसे महंगा होकर 94.69 और 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि उत्तराखंड में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 93.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि डीजल 20 पैसे चढ़कर 88.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Duloxetine दवा को लेकर मचा हड़कंप, कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाई हजारों बोतलें, सन्न कर देगी वजह!

वहीं तमिलनाडु में पेट्रोल 11 पैसे चढ़कर 100.86 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 94.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि पु़डुचेरी में पेट्रोल-डीजल का भाव 7-6 पैसे चढ़कर 94.34 और 84.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं नागालैंड में ईंधन की कीमत क्रमशः 84-61 पैसे बढ़कर 97.69 और 88.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: 24 October 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!

चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72-87.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं मुंबई में तेल का भाव 103.44 और 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में ईंधन की कीमत क्रमशः 104.95 और 91.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं. वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 11-10 पैसे महंगा होकर 100.86-92.44 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

Petrol Price in Delhi petrol-price Petrol-Diesel Price Petrol Price in delhi Today Fuel Price diesel price
      
Advertisment