/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/22/petrol-diesel-price-88.jpg)
Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में लगातार दूसरे दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि इससे पहले कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे थे. मंगलवार को भी क्रूड ऑयल की कीमतें कम हो गईं. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज डब्ल्यूटीआई के दाम 0.68 प्रतिशत यानी 0.54 डॉलर गिरकर 79.26 डॉलर प्रति बैरल हो गए तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.81 फीसदी यानी 0.67 डॉलर गिरकर 82.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं दिल्ली समेत देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल के बाद स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: अभी नहीं मिलेगी प्रचंड गर्मी से राहत, हीटवेव को लेकर आईएमडी ने जारी की चेतावनी
इन शहरों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
वाराणसी में आज तेल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 30 पैसे गिरकर 94.76 और डीजल 33 पैसे गिरकर 87.90 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर गोरखपुर में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 94.87 और डीजल 23 पैसे गिरकर 88.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में भी ईंधन की कीमत 23-23 पैसे गिरकर क्रमशः 95.42 और 88.59 रुपये लीटर पर आ गई हैं. आगरा में आज पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 94.39 और डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 87.44 रुपये लीटर पर आ गया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पेट्रोल-डीजल 2-2 पैसे गिरकर क्रमशः 105.16 और 91.69 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Mount Everest Record: कौन है कामी रीता, जिसने 54 की उम्र में 30वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट
रत्नागिरि में पेट्रोल 44 पैसे सस्ता होकगर 105.52 और डीजल 49 पैसे गिरकर 91.96 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के नालंदा में पेट्रोल-डीजल 6-7 पैसे गिरकर क्रमशः 105.61 और 92.44 रुपये लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल 50 पैसे सस्ता होकर 105.18 और डीजल 47 पैसे गिरकर 92.04 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम 35-33 पैसे गिरकर क्रमशः 106.62 और 93.39 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं राजस्थान के चित्तौरगढ़ में भी पेट्रोल 49 पैसे गिरकर 104.51 और डीजल 42 पैसे गिरकर 90.03 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Corona Virus: भारत तक पहुंचा कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, इन राज्यों में 300 से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
यहां बढ़े ईंधन के दाम
एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 15-18 पैसे चढ़कर क्रमशः 94.81 और 87.94 रुपये लीटर पर पहुंच गया. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल-डीजल का भाव 13-15 पैसे महंगा होकर 94.65 और 87.76 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र के वर्धा में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 104.44 और डीजल 32 पैसे चढ़कर 90.99 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के सीकर में पेट्रोल-डीजल के दाम 64-57 पैसे महंगा होकर क्रमशः 105.92 और 91.29 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमत
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.88 | 92.47 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल
- देश के कई शहरों में गिरे तेल के दाम
- चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
Source : News Nation Bureau