Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार उठा-पटक हो रही है. पिछले सप्ताह से कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. शनिवार को भी विदेशी बाजार में क्रूड के दाम में इजाफा जर्ज किया गया. 13 जनवरी को डब्ल्यूटीआई के दाम में 0.92 फीसदी यानी 0.66 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद WTI क्रूड की कीमत बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. जबकि ब्रेंड क्रूड के दाम में आज (शनिवार) को 1.14 प्रतिशत यानी 0.88 डॉलर की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड के दाम चढ़कर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: अगले चार दिनों तक कड़ाके की ठंड के कांपेगी दिल्ली, इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार (13 जनवरी) को पेट्रोल-डीजल के दाम 12 और 11 पैसे सस्ता होकर 96.64 और 89.92 रुपये लीटर पर आ गया. जबकि आगरा में पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 96.38 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 8-8 पैसे गिरकर क्रमशः 96.63 और 89.78 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 14 और डीजल 13 पैसे गिरकर क्रमशः 96.52 और 89.73 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की बैठक आज, संयोजक के नाम पर हो सकता है फैसला
गोरखपुर में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 96.46 और डीजल 34 पैसे गिरकर 89.65 रुपये लीटर पर आ गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.56 और 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. वारामसी में पेट्रोल 34 पैसे की गिरावट के साथ 96.71 और डीजल 34 पैसे सस्ता होकर 89.90 रुपये लीटर बिक रहा है.
देश के अन्य राज्यों में तेल की कीमतें
नॉर्थ त्रिपुरा में शनिवार को पेट्रोल-डीजल 30-28 पैसे महंगे होकर क्रमशः 98.40 और 87.42 रुपये लीटर पहुंच गए हैं. वहीं त्रिपुरा के गोमती जिले में पेट्रोल 50 पैसे सस्ता होकर 99.98 रुपये लीटर में मिल रहा है. जबकि डीजल 47 पैसे गिरकर 88.89 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 38-35 पैसे सस्ता होकर 112.96 और 97.76 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Post: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने किए राम मंदिर रेपलिका रथ के दर्शन, शेयर की तस्वीरें
जबकि जैसलमेर में पेट्रोल 45 और डीजल 41 पैसे गिरकर 110.74 और 95.77 रुपये लीटर पर आ गया है. राजसमंद में पेट्रोल 67 पैसे गिरकर 108.98 और डीजल 62 पैसे सस्ता होकर 94.17 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 6-5 पैसे चढ़कर क्रमशः 107.30 और 94.09 रुपये लीटर बिक रहा है. सीतामढ़ी में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 108.63 और डीजल 3 पैसे सस्ता होकर 95.32 रुपये लीटर बिक रहा है.
चार प्रमुख महानगरों में तेल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में बढ़े क्रूड ऑयल के दाम
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ तेल
- चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर
Source : News Nation Bureau