Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि इस दौरान कुछ शहरों में तेल के दाम में मामूली गिरावट भी देखने को मिल रही है. गुरुवार को जहां वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ तो वहीं कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. वैश्विक बाजार में आज डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.48 प्रतिशत यान 0.38 डॉलर बढ़कर 79.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 0.44 प्रतिशत यानी 0.37 डॉलर चढ़कर 83.81 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: नामांकन में है चंद घंटे बाकी, रायबरेली-अमेठी पर अब भी सस्पेंस बरकरार, क्या करेगा गांधी परिवार?
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 34-37 पैसे गिरकर 94.77 और 87.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. जबकि संतकबीर नगर में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 95.27 और डीजल 14 पैसे गिरकर 88.43 रुपये लीटर हो गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पट्रोल-डीजल 16-14 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.49 और 87.58 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 94.87 और डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 88.01 रुपये लीटर हो गया है.
प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम 84-89 पैसे गिरकर क्रमशः 94.61 और 87.73 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल 15 पैसे गिरकर 94.76 और डीजल 18 पैसे गिरकर 87.85 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के अरवाल में पेट्रोल-डीजल 19-17 पैसे गिरकर 105.75 और 92.58 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के नागौर में पेट्रोल-डीजल 62-56 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 105.70 और 91.10 रुपये लीटर बिक रहा है. सीकर में पेट्रोल 80 पैसे गिरकर 105.06 और डीजल 72 पैसे चढ़कर 90.52 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi schools bomb threat Updates: रूसी मेल सर्विस से दी गई थी बम की धमकी, ऑफिसर ने बताई आगे की रणनीति
यहां महंगे हुए तेल के दाम
वाराणसी में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 95.42 और डीजल 24 पैसे चढ़कर 88.59 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 105.51 और डीजल 31 पैसे चढ़कर 92.35 रुपये लीटर बिक रहा है. पश्चिम बंगाल के हुगली में पेट्रोल-डीजल 19-17 पैसे महंगा होकर क्रमशः 104.43 और 91.21 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
दिल्ली-मुंबई में ईंधन की कीमत स्थिर
दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 तो डीजल 92.15 रुपये लीटर मिल रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94 और डीजल 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 100.75 और 92.34 रुपये लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों को झेलने पड़ेंगे लू के थपेड़े, मई में झुलसाएगी धूप
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ कच्चा तेल
- देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के रेट
- चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर