Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बीच देश के कई शहरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज यानी सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.30 प्रतिशत यानी 0.24 डॉलर की गिरावट के बाद 80.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.28 प्रतिशत यानी 0.24 डॉलर गिरकर 85.00 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ भारत के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. हालांकि, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
जबकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 13-13 पैसे सस्ता हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72-87.62 रुपये लीटर बना हुआ है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.21 तो डीजल 92.15 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के दाम 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर बना हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम 100.75 और 92.34 रुपये लीटर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Hajj 2024: इस साल हज के दौरान 1300 से ज्यादा हाजियों की मौत, इस देश के सबसे अधिक लोगों की गई जान
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 19-20 पैसे गिरकर 94.88 और 88.04 रुपये प्रित लीटर पर आ गई हैं. गोरखपुर में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 95.02 और डीजल चार पैसे सस्ता होकर 88.18 रुपये लीटर हो गया है. अलीगढ़ में तेल के दाम 23-27 पैसे टूटकर 94.70 और 87.78 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं आगरा में पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 94.39 और डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 87.44 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के राजसमंद में पेट्रोल 7 पैसे गिरकर 105.60 और डीजल 6 पैसे गिरकर 91.01 रुपये लीटर बिक रहा है.
टोंक में पेट्रोल-डीजल 40-36 पैसे सस्ता होकर 105.61 और 91.01 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे सस्ता होकर 106.47 और 91.84 रुपये लीटर बिक रहा है. रतलाम में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 106.32 और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 91.72 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 105.18 और डीजल 33 पैसे गिरकर 92.04 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: आतंकी हमले से दहला रूस, 7 अधिकारियों की मौत और 25 अन्य घायल
यहां गिरे ईंधन के दाम
एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 15-19 पैसे महंगा होकर 94.81 और 87.94 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में तेल के दाम 18-15 पैसे चढ़कर 106.50 और 91.89 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. बिहार के शेखपुरा में तेल का भाव 33-28 पैसे चढ़कर 105.79 और 92.59 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि लखीसराय में पेट्रोल 10 पैसे चढ़कर 106.08 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 92.87 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, स्पीकर का चुनाव और नए सांसद लेंगे शपथ, NEET-NET परीक्षा पर हंगामे के आसार
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau