/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/05/petrol-diesel-price-15.jpg)
Petrol Diesel Price( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले कई दिनों से क्रूड ऑयल के दाम में लगातार गिरावट हो रही है. लेकिन आज इसमें मामूली सुधार देखने को मिला. बावजूद इसके कच्चे तेल की कीमतों में कल के मुकाबले आज भी गिरावट आई है. गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 84.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूट का भाव 86.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि बुधवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 89.22 डॉलर प्रति बैरल थे, वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत 90.83 डॉलर प्रति बैरल चल रही थी. इसी बीच देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव हो गया. हालांकि प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Earthquake: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 की तीव्रता से हिली धरती
यूपी के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में आज (गुरुवार) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. यहां पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर क्रमशः 96.59 और 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि लखनऊ में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 47 और 46 पैसे बढ़कर 97.64 और 90.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
वहीं वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 16-16 पैसे सस्ता होकर 97.05 और 90.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल सात पैसे तो डीजल 8 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.94 और 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोलृ-डीजल 20-20 पैसे महंगा होकर क्रमश 96.47 और 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें:PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा, 12000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
चार प्रमुख महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर
दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में मिल रहा है तो वहीं डीजल के दाम 89.62 रुपये लीटर चल रहे हैं. जबकि मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 लीटर बने हुए हैं वहीं डीजल का भाव यहां 92.76 रुपये चल रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 102.63 रुपये चुकाने होंगे. जबकि डीजल के लिए ये कीमत 94.24 रुपये चल रही है.
HIGHLIGHTS
- कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में सत्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau