Advertisment

धान की खेती पिछले साल से 13 फीसदी घटी, दलहन का रकबा 5 फीसदी कम

चालू खरीफ सीजन में फसलों की बुआई का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले अभी तक पांच फीसदी से ज्यादा पिछड़ा हुआ है.

Advertisment
author-image
Dhirendra Kumar
New Update
धान की खेती पिछले साल से 13 फीसदी घटी, दलहन का रकबा 5 फीसदी कम

देशभर में 869.55 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई

Advertisment

बीते सप्ताह देश में मॉनसून मेहरबान रहा और औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, लेकिन चालू खरीफ सीजन में फसलों की बुआई का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले अभी तक पांच फीसदी से ज्यादा पिछड़ा हुआ है. खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख फसल धान की बुआई पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक करीब 13 फीसदी कम है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Rate: अगस्त में दिल्ली में 36 पैसे सस्ता हो गया डीजल, देखें नई लिस्ट

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में खरीफ फसलों की बुआई 869.55 लाख हेक्टेयर हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक 918.70 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी थी. इस प्रकार सभी खरीफ फसलों की बुआई का कुल रकबा पिछले साल से 49.16 लाख हेक्टेयर यानी 5.34 फीसदी कम है.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): 1 सितंबर से 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

Advertisment

देशभर में दलहन की बुआई घटी
किसानों ने पिछले साल अब तक कुल 304.18 लाख हेक्टेयर जमीन में धान की फसल लगाई थी, लेकिन इस साल अब तक धान का रकबा 265.20 लाख हेक्टेयर है. मतलब, धान का रकबा पिछले साल से 38.98 लाख हेक्टेयर यानी 12.81 फीसदी पिछड़ा हुआ है. दलहनों की बुआई 115.39 लाख हेक्टेयर में हुई, जोकि पिछले साल की समान अवधि में दलहनों का रकबा 121.39 लाख हेक्टेयर था. इस प्रकार दलहनों की बुआई पिछले साल से छह लाख हेक्टेयर यानी 4.9 फीसदी कम है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में कैसी रहेगी चाल, जानें एक्सपर्ट की राय

157.17 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती
तिलहनों की बुआई 157.17 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल अब तक तिलहनों की बुआई का रकबा 1162.52 लाख हेक्टेयर हो चुका था. इस प्रकार तिलहनों का रकबा पिछले साल से 5.35 लाख हेक्टेयर कम है. मोटे अनाजों की बुआई 153.92 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल अब तक 155.37 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाजों की बुआई हो चुकी थी. मतलब पिछले साल के मुकाबले इस साल मोटे अनाजों का रकबा 1.44 लाख हेक्टेयर कम है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की इस योजना को लगा बड़ा झटका

कपास का रकबा 6.13 लाख हेक्टेयर बढ़ा
वहीं, कपास का रकबा पिछले साल से 6.13 लाख हेक्टेयर बढ़ा हुआ है. किसानों ने पिछले साल अब तक 112.60 लाख हेक्टेयर में कपास की बुआई की थी, जबकि इस साल 118.73 लाख हेक्टेयर में कपास की फसल लग चुकी है. हालांकि गन्ना का रकबा भी पिछले साल से पिछड़ा हुआ है. किसानों ने अब तक गन्ने की फसल 52.30 लाख हेक्टेयर में लगाई है, जबकि पिछले साल गन्ने का रकबा 55.45 लाख हेक्टेयर था.

New Delhi Kharif Crops Kharif Season Kharif Sowing Paddy Acreage
Advertisment
Advertisment