सरकार अब आपके पास डीजल की होम डिलीवरी करेगी. जी हां, आपको सुनने में यह जरूर अजीब लगे लेकिन यह सच है. अब होटल, अस्पताल और हाउसिंग सोसाइटी जल्दी ही अपने घर पर डीजल की डिलिवरी ले सकेंगे. इसके लिए सरकार की ओर से एक खास पहल की गई है. सरकार ने लोगों तक डीजल पहुंचाने के लिए ‘हमसफर’ नाम का मोबाइल एप्लीकेशन पेश किया गया है. इस ऐप का इस्तेमाल हाउसिंग सोसाइटी, होटल, मॉल, निर्माण स्थल, उद्योग और अन्य थोक डीजल खरीदार डीजल डिलिवरी के लिए कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः आजम खान को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, जेल में मनेगी होली
इन शहरों में मिलेगी सुविधा
सरकार ने फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा शहरों में ही शुरू की है. यह सुविधा फिलहाल नोएडा, फरीदाबाद, गुरूग्राम, गाजियाबाद, हापुड़, कुंडली, मानेसर और बहादुरगढ़ में उपलब्ध होगी. हमसफर की निदेशक सान्या गोयल के मुताबिक यह सेवा शुरू करने का मकसद मॉल, होटल, हाउसिंग सोसाइटी जैसे डीजल के बड़े खरीदारों को बिना किसी बाधा के डिलिवरी करना है.
यह भी पढ़ेंः UP में BJP के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाएंगे योगी
योजना के लिए बनाई एक खास टीम
इससे ईंधन के परिवहन की असुरक्षित गतिविधियां खत्म होंगी और हमसफर डिलिवरी डिसपेंसर के जरिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित होगी. बता दें कि हमसफर के पास 12 टैंकर हैं. इनकी क्षमता 4 से 6 हजार लीटर की है. इन टैंकरों की टीम के अलावा हमसफर के पास 35 लोगों की एक अनुभवी टीम बताई गई है.