नया LPG Gas Connection लेना हुआ महंगा! अब इतने रुपये की लगेगी चपत

LPG Connection Price Hike Today: बता दें सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के नए कनेक्शन पर रेट्स को बढ़ाया गया है. इसका प्रभाव हलवाइयों और रेस्टोरेंट्स मालिकों के बजट पर पड़ेगा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
LPG Connection Price Hike Today

LPG Connection Price Hike Today( Photo Credit : News Nation)

LPG Connection Price Hike Today: नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेने पर अब आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि ताजा अपडेट के मुताबिक सिक्योरिटी डिपॉजिट की देय राशि बढ़ गयी है. बढ़ी हुई कीमतें आज यानि मंगलवार से लागू हो चुकी हैं.  बता दें सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के नए कनेक्शन पर रेट्स को बढ़ाया गया है. इसका प्रभाव हलवाइयों और रेस्टोरेंट्स मालिकों के बजट पर पड़ेगा. इससे पहले 16 जून को एलपीजी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के नए कनेक्शन पर 750 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. 
47.5 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन की भी बढ़ी कीमतें
कमर्शियल  एलपीजी के नए कनेक्शन पर बढ़ी हुई कीमतें आज से प्रभावी होंगी. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन पर अब 2550 रुपये के बजाय 3600रुपये देने होंगे. कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन पर 1050 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही 47.5 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन पर भी पहले से ज्यादा राशि खर्च करनी होगी. 47.5 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन पर अब 900 रुपये ज्यादा देने होंगे. पहले  47.5 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन पर 6450 रुपये देने होते थे, नई कीमतों के प्रभावी होने के बाद नए कनेक्शन की कीमत 7350 रुपये हो गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ेंः अरबपति बिजनेसमैन पॉलोनजी मिस्त्री का निधन! इतने बड़े कारोबार के थे मालिक

इससे पहले घरेलू एलपीजी के नए कनेक्शन पर बढ़ी कीमतें
कमर्शियल  एलपीजी के नए कनेक्शन पर कीमतें बढ़ने से पहले घरेलू एलपीजी के नए कनेक्शन की कीमतें बढ़ाईं गयीं थी. घरेलू एलपीजी के नए कनेक्शन की नई कीमतें अब 2200 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. जबकि 16 जून से पहले ग्राहकों को नए कनेक्शन के लिए 1450 रुपये देने होते थे.

गैस के लिए रेगुलेटर की कीमत भी बढ़ी कीमत
अब दो घरेलू सिलेंडरों के लिए ग्राहकों को 4400 रुपये की रकम अदा करनी होगी. इसी के साथ 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत भी 800 रुपये से बढ़ाकर 1150 कर दिया गया है. यही नहीं रेगुलेटर राशि भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई है. रेगुलेटर खराब होने या टूटने की स्थिति में 300 रुपये अदा करने होंगे. बता दें करीब 10 सालों में सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट में बढ़ोतरी की गई है. इससे नया कनेक्शन लेने पर पहले से ज्यादा राशि जमा करनी होगी.

HIGHLIGHTS

  • आज कमर्शियल एलपीजी के नए कनेक्शन के रेट्स बढ़े हैं
  • इससे पहले घरेलू एलपीजी के नए कनेक्शन की बढ़ी कीमत
LPG Price Latest News LPG New Connection LPG Gas Connection Price LPG Gas Connection LPG Price News lpg commercial gas price LPG Price
      
Advertisment