Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर , 20 जुलाई से ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather News: इस राज्य में बहुत तेज बारिश होने की आशंका, दिल्ली सहित इन राज्यों में फिर से बारिश का अलर्ट
सड़क पर पुलिस के सामने युवक ने किया खतरनाक स्टंट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
गुजरात ई-न्याय प्रणाली में सबसे आगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 53 हजार से अधिक कैदियों की अब तक हुई पेशी
PM Modi Bihar Visit: बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Pahalgan Attack: अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी
IND vs ENG: आखिर क्यों इतना डरावनी होती है मैनचेस्टर का पिच? यहां का सबसे बड़ा चेज स्कोर देख हो जाएंगे हैरान
IND vs ENG: चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हो गया सब साफ
Odisha: शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल Prithvi-II और Agni-I का सफल परीक्षण

खुशखबरी: अब सरसों का तेल भी हुआ धड़ाम, जारी हुए नए रेट्स

Mustard oil Price Dropped: एक और खुशखबरी मिल रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबित सरसों के तेल की कीमतें भी धड़ाम हुई हैं. कच्ची घानी सरसों के तेल के रेट्स कम हो गए हैं. सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Mustard oil Price Dropped: एक और खुशखबरी मिल रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबित सरसों के तेल की कीमतें भी धड़ाम हुई हैं. कच्ची घानी सरसों के तेल के रेट्स कम हो गए हैं. सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Mustard oil Price Dropped

Mustard oil Price Dropped( Photo Credit : NewsNation)

Mustard oil Price Dropped: बीते शनिवार को ही पेट्रोल- डीजल की कीमतों से एक्साइज ड्यूटी घटी है. जिसकी वहज आसमान छूती पेट्रोल- डीजल की कीमतें औंधे मुंह गिरीं हालांकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं रहा. वहीं एक और खुशखबरी मिल रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबित सरसों के तेल की कीमतें भी धड़ाम हुई हैं. कच्ची घानी सरसों के तेल के रेट्स कम हो गए हैं. सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisment

ग्लोबल मार्केट का असर
देश में सरसों के तेल में कमी इंडोनेशिया से निर्यात खुल जाने को माना जा रहा है, हालांकि बीते हफ्ते भी तेल- तिलहन की कीमतों में गिरावट रही थी जिसकी वहज से कच्ची घानी सरसों के तेल की कीमत 40 रुपये तक गिर गई.

ये भी पढ़ेंः Petrol- Diesel से Excise Duty की कटौती के बाद सोमवार को नए दाम जारी

बाजार सूत्रों से खबर मिल रही है सरसों के दाने में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है. बीते हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कीमतें कम हुई है. इस हफ्ते कीमतें 7515 रुपये से 7565 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई है. यही वजह रही कि सरसों का तेल 15,050 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल पर बंद हुआ. सरसों कच्ची घानी और पक्की घानी की कीमतें भी 2515 रुपये प्रति टिन और 2405 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ.

सोयाबीन की कीमतों पर भी असर
बाजार के सूत्रों से खबर रही कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के दाम गिरे हैं. जहां सोयाबीन दाना  7,025-7,125 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर बंद हुआ वहीं सोयाबीन लूज 6,725-6,825 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.

HIGHLIGHTS

  • सरसों के दाने में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी दर्ज की गई
  • सोयाबीन लूज 6,725-6,825 रुपये प्रति क्विंटल पर हुआ बंद
mustard oil mustard seeds mustard oil price Mustard Oil Price 1kg Mustard Oil Producers Association of India
      
Advertisment