/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/09/pjimage-2022-04-09t105257873-55.jpg)
Mustard oil Latest Update( Photo Credit : File Photo)
Mustard oil Latest Update: जहां एक ओर महंगाई के इस दौर में सेवाओं और वस्तुओं की खरीद के लिए पहले से ज्यादा दाम देने पड़ रहे हैं. वहीं इस कड़ी में एक अच्छी खबर आ रही है. सरसों के तेल में भारी गिरावट आई है. आम आदमी को इस खबर से बड़ी राहत मिलने वाली है. बता दें विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर बनी हुई है. इस कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बीते शुक्रवार को सरसों तेल तिलहन (Mustard Oil Oilseeds) की कीमतें घट गई हैं.
यह भी पढ़ेंः लगातार तीसरे दिन राहत, आज भी नहीं बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम
ये रहेंगी मार्केट में कीमत
सरसों तिलहन की कीमत 7,475-7,525 रुपये(42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) प्रति क्विंटल है. मूंगफली के लिए कीमत 6,725 - 6,820 रुपये प्रति क्विन्टल रहेगी. मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल की नई कीमत 2,570 - 2,760 रुपये प्रति टिन है. दादरी में सरसों तेल की कीमत 14,900 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि सरसों पक्की घानी की कीमत 2,355-2,430 रुपये प्रति टिन है. सरसों कच्ची घानी के लिए 2,405-2,505 रुपये प्रति टिन देने होंगे. तिल तेल मिल डिलिवरी के लिए 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से देने होंगे.
दिल्ली में सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी के लिए 15,900 रुपये प्रति क्विंटल के लिए देने होंगे. वहीं पामोलिन आरबीडी की कीमत 15,800 रुपये प्रति क्विंटल है. सोयाबीन दाना की कीमत 7,725-7,775 रुपये प्रति क्विंटल है. सोयाबीन लूज 7,425-7,525 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. मक्का खल (सरिस्का) के लिए 4,000 रुपये प्रति क्विंटल खर्च करने होंगे.
HIGHLIGHTS
- बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय मांग घटी है
- शुक्रवार को सरसों सरसों तिलहन की कीमत घटी