सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, रबी फसल की MSP बढ़ाई, चेक करें कितना हो गया भाव

सरकार ने रबी फसलों की बुआई शुरू होने से पहले रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price-MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है.

सरकार ने रबी फसलों की बुआई शुरू होने से पहले रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price-MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, रबी फसल की MSP बढ़ाई, चेक करें कितना हो गया भाव

Cabinet meeting today: सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

Cabinet Meeting Today: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने दिवाली (Diwali Gift) से पहले देश के किसानों को शानदार तोहफा दिया है. सरकार ने रबी फसलों की बुआई शुरू होने से पहले रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price-MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet) की बैठक में चालू फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) की आगामी रबी सीजन (Rabi Season) की फसलों की MSP बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने गिफ्ट पॉलिसी को लेकर किया बड़ा फैसला

गेहूं की MSP में 85 रुपये की बढ़ोतरी
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में गेहूं की MSP में 85 रुपये और बाजरा की MSP में 85 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला ले लिया गया है. कैबिनेट के फैसले के बाद गेहूं का समर्थन मूल्य 1,840 रुपये से बढ़कर 1,925 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP बढ़ाने के फैसले से सरकार के ऊपर अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा. आज शाम 4 बजे कैबिनेट के फैसलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

फसलमौजूदा MSP (रुपये/क्विंटल) नई MSP (रुपये/क्विंटल)
गेहूं1,8401,925
बाजरा1,4401,525
सरसों 4,200 4,425 
मसूर 4,400 4,800 
चना 4,6204,875 

Narendra Modi Modi Government msp MSP Cabinet Meeting Today CACP
Advertisment