Advertisment

मोदी सरकार ने महंगे प्याज से निपटने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं जिनमें से 12,000 टन प्याज 31 दिसंबर से पहले देश में आ जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
मोदी सरकार ने महंगे प्याज से निपटने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

मोदी सरकार ने महंगे प्याज से निपटने के लिए उठाया ये बड़ा कदम( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देश में प्याज (Onion) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने फिर तुर्की से 12,500 टन प्याज आयात का सौदा किया है. यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा दी गई है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं जिनमें से 12,000 टन प्याज 31 दिसंबर से पहले देश में आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: पंजाब में इस साल कपास का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान

अबतक कुल 42,500 टन प्याज इंपोर्ट के सौदे कर चुका है MMTC
उपभोक्ता मामले मंत्रालय की मूल्य स्थिरीकरण निधि प्रबंधन समिति (पीएसएफएमसी) के निर्देश पर विदेश व्यापार करने वाली देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी (MMTC) ने तुर्की से 12,500 टन प्याज आयात का नया अनुबंध किया है. मंत्रालय ने बताया कि हालिया अनुबंध का प्याज अगले साल जनवरी के पहले पखवाड़े में आना शुरू हो जाएगा. एमएमटीसी ने अब तक कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे किए हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को काबू में रखने के मकसद से 1.2 लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: विदेशी प्याज आने से दाम तो कम होने लगे पर लोगों को नहीं मिल रहा देसी स्‍वाद

घरेलू और विदेशी प्याज की आवक में सुधार होने की उम्मीदों से प्याज की थोक कीमतों में नरमी आई है. देशभर के बाजारों में गुरुवार को प्याज के थोक दाम में 10-30 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, ग्राहकों को इस नरमी का फायदा नहीं मिला, बल्कि प्याज के खुदरा भाव में और इजाफा ही हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादुर मंडी में प्याज का खुदरा भाव जो एक दिन पहले 115 रुपये प्रति किलो तक चला गया था, वह गुरुवार को घटकर 87.50 रुपये प्रति किलो पर आ गया, लेकिन, बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में खुदरा प्याज 100-150 रुपये प्रति किलो चल रहा था.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 20 Dec: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 12 पैसे गिरकर खुला भाव

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के मुताबिक दिल्ली में प्याज का खुदरा भाव 106 रुपये से बढ़कर 118 रुपये प्रति किलो हो गया. कारोबारियों ने बताया कि एक दिन पहले प्याज का थोक दाम ऊंचा रहने के कारण खुदरा दाम में अभी बढ़ोतरी बनी हुई है. आजादपुर एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, गुरुवार को मंडी में प्याज का थोक भाव 25-87.50 रुपये प्रति किलो था जबकि एक दिन पहले थोक भाव 45-115 रुपये प्रति किलो था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर इंट्राडे में सोने-चांदी में मजबूती की संभावना, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

देश में प्याज के सबसे बड़े उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र के लासलगांव मंडी में गुरुवार को प्याज का थोक दाम 2,500-9,652 रुपये प्रति क्विंटल था जोकि एक दिन पहले 2,000-10,751 रुपये प्रति क्विंटल था. वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्याज का थोक दाम 5,000-13,000 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 2,000-10,000 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है.

Source : आईएएनएस

Modi Government Narendra Modi Onion Price Expensive Onion Onion Import Deal
Advertisment
Advertisment
Advertisment