Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: लॉकडाउन में इन राज्यों के किसानों के खातों में सरकार ने जमा कराए फसल बीमा के पैसे

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान देश के विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदशों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानी पीएमएफबीवाई (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-PMFBY) के तहत 1,000 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana PMFBY

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-PMFBY( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप की रोकथाम के मकसद से सरकार द्वारा घोषित देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान देश के विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदशों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानी पीएमएफबीवाई (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-PMFBY) के तहत 1,000 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया. यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को दी गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक, दुनिया के इस बड़े अर्थशास्त्री ने जताई चिंता

पीएमएफबीवाई के तहत इन राज्यों में किए गए भुगतान

मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 462.24 करोड़ रुपये, हरियाणा में 26.08 करोड़ रुपये, जम्मू-कश्मीर में 14.71 करोड़ रुपये, राजस्थान में 327.67 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 75.76 करोड़ रुपये, मध्यप्रदेश में 17.90 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र में 21.06 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 21.17 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश में 41.08 करोड़ रुपये और तेलंगाना में 0.31 करोड़ रुपये समेत देशभर में कुल 1,008 करोड़ रुपये का भुगतान लॉकडाउन के दौरान पीएमएफबीवाई के तहत किए गए दावों के तौर पर किया गया है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी में बाहर निकलने से पहले जान लीजिए क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान निधि यानि पीएम-किसान (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi-PM-KISAN) योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान को तीन 2000 रुपये रुपये की राशि तीन समान किस्तों में सालाना दी जाने वाली 6,000 रुपये अप्रैल महीने में दी जाने वाली पहली किस्त के रूप में 4.91 करोड़ किसान परिवारों को 9826 करोड़ रुपये जारी हस्तांतरित किए जा चुके हैं.

Coronavirus Lockdown coronavirus news PM Kisan Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana farmers PMFBY
      
Advertisment