New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/02/onion-price-hike-inflation-82.jpg)
सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
बढ़ती कीमतों व महंगाई (Inflation) के कारण आम जनता (Ordinary People) की बैचैनी को शांत करने में केंद्रीय बजट विफल रहा है. आईएएनएस-सीवीओटर सर्वेक्षण से पता चला कि 43 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कहा कि बजट (Budget 2020) के बाद कीमतें नहीं घटेंगी. सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि 44.4 प्रतिशत उत्तरदाताओं को लगा कि बजट के बाद कीमतों में कमी आएगी, जबकि पिछले साल 43.43 प्रतिशत लोगों ने माना था कि कीमतों में कमी आएगी.
यह भी पढ़ेंः J&K: डीएसपी देविंद्र सिंह केस में NIA ने कई जगहों पर की छापेमारी
रुला रखा है प्याज की कीमतों ने
नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सब्जियों खासकर प्याज की वजह से कीमतों में तेज वृद्धि के बाद से पहले से ही आलोचनाओं के घेरे में है. बढ़ती कीमतों ने देशभर के घरों के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी थी जो पांच साल में सबसे ज्यादा थी.
यह भी पढ़ेंः अमृतसर जेल से तीन कैदी फरार, एक बलात्कार का आरोपी भी शामिल, मचा हड़कंप
केंद्रीय बैंक भी सतर्क
अपेक्षा से अधिक महंगाई ने केंद्रीय बैंक को सतर्क कर दिया है. हालांकि शायद अगली मौद्रिक नीति की बैठक में दरों में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा, थोक मुद्रास्फीति में डब्ल्यूपीआई के आंकड़ों में भी तेजी देखी गई यह नवंबर के 0.58 प्रतिशत के मुकाबले दिसंबर में उछलकर 2.59 प्रतिशत हो गया. इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि मोदी सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के कगार पर ले जाने के लिए जिम्मेदार है.
HIGHLIGHTS