हीरा (Diamond) खरीदना है तो जनवरी तक करें इंतज़ार, यहां होगी नीलामी

पन्ना में जनवरी माह में उथली खदानों में मिले हीरों की नीलामी होगी. इस बार लगभग 259 कैरेट के 185 हीरों की नीलामी की जानी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
हीरा (Diamond) खरीदना है तो जनवरी तक करें इंतज़ार, यहां होगी नीलामी

हीरा (Diamond) खरीदना है तो जनवरी तक करें इंतज़ार, यहां होगी नीलामी( Photo Credit : फाइल फोटो)

हीरा के लिए दुनिया में पहचाने जाने वाले पन्ना में जनवरी माह में उथली खदानों में मिले हीरों की नीलामी होगी. इस बार लगभग 259 कैरेट के 185 हीरों की नीलामी की जानी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये है. आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के अनुसार, जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 185 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में सात जनवरी से शुरू होगी. नीलामी अवधि में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण करने का समय तय होगा, उसके बाद नीलामी की प्रक्रिया होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Technical Analysis: सोने-चांदी में तेज़ गिरावट की आशंका, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

शासकीय अवकाश को छोड़कर हर दिन नीलामी होगी
जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने बताया कि सात जनवरी से प्रारंभ होकर कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर हर दिन नीलामी होगी. जिन हीरों की नीलामी की जानी है, उसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 185 हीरे हैं, जिनका कुल वजन लगभग 259 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ 74 लाख 50 हजार 313 रुपये है. बोलीदार को पांच हजार रुपये की अमानत राशि जमा करनी होगी, उसके बाद ही वह बोली में भाग ले सकेगा.

यह भी पढ़ें: Forbes 2019 List: फोर्ब्स की 100 पावरफुल महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण हुईं शामिल

उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरंत बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत जमा करना होगा. शेष राशि 30 दिनों में जमा करनी होगी. मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी पन्ना, सतना से 72 किमी तथा हरपालपुर से 124 किमी, छतरपुर से 72 किमी और राजधानी भोपाल से साढ़े चार सौ किमी दूर स्थित है.

Source : आईएएनएस

Diamond Market Diamond Rate Diamond Price Panna Diamond
      
Advertisment