Coronavirus (Covid-19): देशभर में 407 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

Coronavirus (Covid-19): पिछले साल 2019-20 में केंद्रीय पुल के लिए 341.12 लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी जिसके मुकाबले इस साल करीब 66 लाख टन यानी 19.31 फीसदी अधिक खरीद का लक्ष्य रखा गया है.

Coronavirus (Covid-19): पिछले साल 2019-20 में केंद्रीय पुल के लिए 341.12 लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी जिसके मुकाबले इस साल करीब 66 लाख टन यानी 19.31 फीसदी अधिक खरीद का लक्ष्य रखा गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Wheat

गेहूं (Wheat)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): देशभर में इस साल 407 लाख टन गेहूं (Wheat) की सरकारी खरीद (Government Procurement) का लक्ष्य रखा गया है जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 66 लाख टन अधिक है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को रबी सीजन 2020-21 के लिए 407 लाख टन गेहूं की खरीद और 2019-20 के खरीफ सीजन में धान की रबी फसल का 112.92 लाख टन धान-चावल की खरीद को मंजूरी दे दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर Gold की मांग कमजोर रहने के आसार, बिक्री के नये तरीके तलाश रहे कारोबारी

इस साल करीब 66 लाख टन अधिक गेहूं खरीद का लक्ष्य
पिछले साल 2019-20 में केंद्रीय पुल के लिए 341.12 लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी जिसके मुकाबले इस साल करीब 66 लाख टन यानी 19.31 फीसदी अधिक खरीद का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना के कहर से बचाव के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद आरंभ हो चुकी है. सरकारी एजेंसियां किसानों से कें द्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदती है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के लिए क्यों कही ये बड़ी बात, जानिए यहां

पंजाब सरकार ने इस साल 135 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है. वहीं, हरियाणा में 95 लाख टन, मध्यप्रदेश में 100 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 55 लाख टन और राजस्थान में 17 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद इस साल होने की उम्मीद है. बिहार और उत्तराखंड में दो-दो लाख टन जबकि गुजरात में 50000 टन और अन्य राज्यों में 50000 टन गेहूं की सरकारी खरीद होने की उम्मीद है.

covid-19 corona-virus coronavirus Ram Vilas Paswan wheat Government Procurement
      
Advertisment