Advertisment

कोरोना काल में किसानों को बड़ी राहत, चालू सीजन में रिकॉर्ड 389 लाख टन से ज्यादा हुई गेहूं की सरकारी खरीद

2012-13 में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 381.48 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद (Government Procurement) की थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Wheat

गेहूं (Wheat)( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सरकारी एजेंसियों (Government Agencies) ने इस साल अब तक किसानों (Farmers) से एमएसपी (MSP) पर रिकॉर्ड 389.44 लाख टन गेहूं (Wheat) खरीदा है, जोकि इससे पहले के रिकॉर्ड स्तर से करीब आठ लाख टन ज्यादा है. इससे पहले 2012-13 में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 381.48 लाख टन गेहूं (Wheat Government Procurement) खरीदा था. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की वेबसाइट पर शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़ों ने अनुसार, चालू रबी विपणन वर्ष 2020-21 में देशभर में सरकारी एजेंसियों ने 389.44 लाख टन गेहूं की खरीदा है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को फिलहाल राहत नहीं, सप्लाई बढ़ने के बावजूद नहीं कम हो रही टमाटर की महंगाई

FCI ने सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश से खरीदा गेहूं
एफसीआई के आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में गेहूं की सरकारी खरीद मध्य प्रदेश में 129.35 लाख टन, पंजाब में 127.12 लाख टन, हरियाणा में 73.98 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 35.53 लाख टन, राजस्थान में 22.20 लाख टन, गुजरात में 69000 टन, उत्तराखंड में करीब 38000 टन, चंडीगढ़ में 11000 टन, बिहार में 5000 टन, हिमाचल प्रदेश में 3000 टन हुई है.

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर, फटाफट चेक करें आज के रेट

इस साल करीब 10.72 करोड़ टन गेहूं उत्पादन होने का अनुमान
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी फसल वर्ष 2019-20 के तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, गेहूं का उत्पादन इस साल करीब 10.72 करोड़ टन होने का अनुमान है.

Ram Vilash Paswan wheat wheat price MP punjab Wheat Government Procurement Wheat MSP Rabi Crop
Advertisment
Advertisment
Advertisment