विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में 12 अरब डॉलर की आई कमी: RBI

गत सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 5.346 अरब डॉलर घटकर 481.89 अरब डॉलर रह गया था. यह पिछले छह महीनों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई पहली गिरावट है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
dollar

विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve)( Photo Credit : फाइल फोटो)

रुपये (Rupee) की गिरावट को रोकने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank) द्वारा निरंतर डॉलर (Dollar) की आपूर्ति होने से 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 11.98 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 469.909 अरब डॉलर रह गया. तेजी से फैलते कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अनिश्चितताओं के बीच विदेशी निवेशकों ने घरेलू इक्विटी (Equity) और ऋृण बाजार से धन निकासी जारी रखा जिससे 23 मार्च को रुपया 76.15 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर को छू गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: फसल के नुकसान की तुरंत भरपाई करे बीमा कंपनियां, सरकार ने दिए निर्देश

विदेशी मुद्रा भंडार 5.346 अरब डॉलर घटा

गत सप्ताह , देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.346 अरब डॉलर घटकर 481.89 अरब डॉलर रह गया था. यह पिछले छह महीनों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई पहली गिरावट है. इससे पहले 20 सितंबर 2019 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी. तब यह 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 428.58 अरब डॉलर रह गया था. छह मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. समीक्षाधीन सप्ताह, यानी 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में आई गिरावट का कारण विदेशीमुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट दर्ज होना था जो कुल मुद्राभंडार का महत्वपूर्ण भाग है.

यह भी पढ़ें: SBI ने किया सस्ते लोन का ऐलान, आप उठा सकते हैं इसका फायदा

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशीमुद्रा आस्तियां 10.256 अरब डॉलर घटकर 437.102 अरब डॉलर रह गईं. इस दौरान पिछले कुछ सप्ताह से तेजी दर्शाने वाला स्वर्ण आरक्षित भंडार समीक्षधीन सप्ताह में 1.610 अरब डॉलर घटकर 27.856 अरब डॉलर रह गया. आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार चार करोड़ डॉलर घटकर 1.409 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 3.542 अरब डॉलर रह गई.

RBI rupee Forex Reserve Indian Forex Reserves US Dollar Reserve Bank
      
Advertisment