Good News: 434.60 अरब डालर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve)

RBI के गवर्नर ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति (Credit Policy) की द्वैमासिक समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि एक अक्टूबर को विदेशी विनिमय भंडार (Forex Reserve) ने ऊंचाई का नया रिकार्ड कायम किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Good News: 434.60 अरब डालर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve)

434.60 अरब डालर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार( Photo Credit : फाइल फोटो)

रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI): देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) एक अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान बढ़कर 434.60 अरब डालर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति (Credit Policy) की द्वैमासिक समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि एक अक्टूबर को विदेशी विनिमय भंडार ने ऊंचाई का नया रिकार्ड कायम किया है. अप्रैल के शुरू से एक अप्रैल की अवधि में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 21.7 अरब डालर की वृद्धि हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: साप्ताहिक समीक्षा (Weekly Sensex Outlook 30 Sep-4 Oct): बिकवाली के दबाव में करीब 3 फीसदी टूट गया सेंसेक्स

पिछले हफ्ते घट गया रिजर्व
केंद्रीय बैंक के ताजा साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह के बाद विदेशी मुद्रा भंडार 5.022 अरब डालर बढ़कर 433.594 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया है. इससे पिछले सप्ताह भंडार 38.8 करोड़ डालर घटकर 428.572 अरब डालर पर आ गया था. सप्ताह के दौरान ज्यादातर वृद्धि विदेशी मुद्रा सम्पत्तियों में बढ़ोतरी से हुई. इस तरह की सम्पत्तियां सप्ताह के दौरान 4.944 अरब डालर बढ़कर 401.615 अरब डालर पर पहुंच गयीं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 5th October: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग को लेकर किया बड़ा फैसला

डालर के मुकाबले अन्य मुद्राओं की विनिमय दरों में घट बढ़ से अन्य मुद्राओं में पड़ी विदशी मुद्रा सम्मत्तियों का मूल्य भी प्रभावित होता है सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक के पास पड़ा स्वर्ण भंडार 10.2 करोड़ डालर बढ़कर 26.945 अरब डालर के बराबर रहा. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत का विशेष आहरण अधिकार 70 लाख डालर कम हो कर 1.428 अरब डालर रहा. इसी तरह मुद्राकोष के पास जमा भारत का आरक्षित कोष भी 1.70 करोड़ डालर घट कर 3.606 अरब डालर के बराबर रहा है.

RBI Forex Reserve Indian Forex Reserves Reserve Bank Dollar Rupee News
      
Advertisment