/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/07/onionprice525-22.jpg)
दिल्ली सरकार ने प्याज की बिक्री फिर से शुरू करने का निर्देश दिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्याज की कीमत में अचानक आयी वृद्धि के बाद दिल्ली सरकार ने बुधवार को अधिकारियों को प्याज की बिक्री को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में प्याज की खुदरा कीमत में 45 फीसदी की वृद्धि हुई है. प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर को यह दर 55 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
यह भी पढ़ें: काजू की खेती से सुधरेगी किसानों की हालत, लाखों में कमाई का बनेगा जरिया
इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि लोगों को 80-100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में गुप्ता ने प्याज के दामों में बढ़ोतरी को लेकर क्षोभ व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 7 Nov: राजधानी दिल्ली में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल, चेक करें नए रेट
वहीं, एक बयान के अनुसार, दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को प्याज की कीमतों में अचानक वृद्धि के मुद्दे की समीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. हुसैन ने एजेंसियों को सचल वाहन के माध्यम से प्याज की समय पर, नियमित और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक दूसरे के साथ समन्वय करने का भी निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: MCX पर सोने-चांदी में आज क्या बनाएं रणनीति, एक्सपर्ट्स से जानें टिप्स
बता दें कि प्याज (Onion) की कीमतों में लगी आग से अगर आप तप रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. देशभर में जहां प्याज (Onion) की कीमत 80 से 100 रुपये के बीच है तो वहीं कुछ जगहों पर यह केवल 25 रुपये किलो मिल रही है. मोदी सरकार दिल्ली में बफर स्टॉक से प्याज (Onion) की उपलब्धता बढ़ा रही है और यहां मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर 24.90 रुपए के रेट पर प्याज (Onion) बेचा जा रहा है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में रेट कम होने की उम्मीद है, क्योंकि महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us