logo-image

कच्चे तेल के भाव ने दोबारा पकड़ी रफ्तार, जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम दोबारा से बढ़ रहे हैं.  बीते सप्‍ताह लगातार गिरावट झेल चुका कच्‍चा तेल अब दोबारा बढ़त की ओर है. बीते 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड के दाम करीब 1 डॉलर तक बढ़ गए. ये बढ़कर 107 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है.

Updated on: 20 Jul 2022, 08:19 AM

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम दोबारा से बढ़ रहे हैं.  बीते सप्‍ताह लगातार गिरावट झेल चुका कच्‍चा तेल अब दोबारा बढ़त की ओर है. बीते 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड के दाम करीब 1 डॉलर तक बढ़ गए. ये बढ़कर 107 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने क्रूड के दाम बढ़ने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया.

दिल्‍ली में पेट्रोल कीमत अभी भी 96.72 रुपये प्रति लीटर है. कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से  पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की है. ब्रेंट क्रूड की ग्‍लोबल सप्‍लाई पर असर पड़ने की वजह से इसके भाव दो दिन में करीब 8 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए.बीते सप्‍ताह ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर से नीचे तक पहुंच गया. 

ब्रेंट क्रूड क्या है 

ब्रेंट क्रूड उत्तरी सागर में 19 तेल क्षेत्रों से कच्चे तेल के मिश्रण से बने अपेक्षाकृत हल्के कच्चे तेल को दिया गया नाम है. ब्रेंट क्रूड प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमतों के लिए तीन मुख्य बेंचमार्क में से एक है.


चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी

– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.