Advertisment

Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें जारी गिरावट का दौर आज भी जारी रहा. शनिवार को भी कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 1.17 प्रतिशत यानी 0.92 डॉलर की गिरावट हुई. इसके बाद ये 78.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 1.06 फीसदी यानी 0.88 डॉलर गिरकर 82.08 डॉलर प्रति बैरल हो गए. वहीं देश के प्रमुख चार महानगरों को छोड़कर आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: काशी में लगे पीएम मोदी के नाम के होर्डिंग्स, किया जा रहा ये खास अनुरोध

यूपी के इन शहरों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. सहारनपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमत 9-8 पैसे गिरकर क्रमशः 97.16 और 90.32 रुपये प्रति लीटर पर आ गईं. जबकि रायबरेली में पेट्रोल 78 पैसे सस्ता होकर 96.69 और डीजल 75 पैसे गिरकर 89.88 रुपये लीटर बिक रहा है. मेरठ में पेट्रोल-डीजल का भाव 3-3 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.41 और 89.59 रुपये लीटर पर आ गया है.

वहीं हाथरस में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 96.76 और डीजल 28 पैसे चढ़कर 89.91 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल का भाव 6-6 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.36 और 89.53 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. प्रयागराज में भी पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 97.27 और डीजल 28 पैसे चढ़कर 90.46 रुपये लीटर बिक रहा है. बहराइच में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40-39 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 97.11 और डीजल 90.39 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में मंत्रालय सचिवालय भवन की तीसरी मंजिल पर भीषण आग, देखिए Video

अन्य राज्यों में ईंधन का भाव

उधर राजस्थान के अजमेर में आज पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 108.11 रुपये और डीजल 36 पैसे गिरकर 93.38 रुपेय लीटर हो गया है. जबकि अलवर में पेट्रोल 82 और डीजल 74 पैसे महंगा होकर क्रमशः 109.69 और 94.79 रुपये लीटर बिक रहा है. बीकानेर में पेट्रोल 84 पैसे सस्ता होकर 110.28 और डीजल 76 पैसे गिरकर 95.35 रुपये लीटर बिक रहा है. राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल 35-32 पैसे गिरकर क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के अररिया में पेट्रोल 30 पैसे गिरकर 109.36 और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 96.00 रुपये लीटर बिक रहा है. गोपालगंज में पेट्रोल-डीजल 62-59 पैसे गिरकर क्रमशः 108.29 और 95.01 रुपये लीटर पर आ गया है.

चार महानगरों में तेल की कीमत

चारों प्रमुख महानगरों में आज भी तेल की कीमतें स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 तो डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल 106.31 और 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि चेन्नई में ईंधन के दाम क्रमशः 102.86 और 94.46 रुपये बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Sela Tunnel Project: चीन को पटखनी देगी PM मोदी की सेला सुरंग, जानिए इसकी खासियतें

Petrol Diesel Latest News Petrol Diesel Price Today News Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today Petrol Diesel Price Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment