/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/17/petrol-diesel-price-22.jpg)
Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से चला आ रहा क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफे का सिलसिला बुधवार को थम गया. इसी के साथ कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. 17 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.84 प्रतिशत यानी 0.61 डॉलर की गिरावट हुई. इसके बाद ये गिरकर 71.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.70 फीसदी यानी 0.55 डॉलर गिरकर 77.74 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. हालांकि देश के प्रमुख चार महानगरों में ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: कोहरे से 170 उड़ानें प्रभावित, इतनी हुई रद्द, कई ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
यूपी में कितने कम हुए तेल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 12-12 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं वाराणसी में पेट्रोल 28 पैसे चढ़कर 97.17 और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 90.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. शाहजहांपुर में पेट्रोल 63 तो डीजल 61 पैसे चढ़कर क्रमशः 97.03 और 90.21 रुपये लीटर बिक रहा है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे सस्ता होकर 96.47 और 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: आज मंदिर में प्रवेश करेंगे रामलला, परिसर में करेंगे भ्रमण, ये हैं दिनभर के कार्यक्रम
उधर गोरखपुर में पेट्रोल 27 पैसे गिरकर 96.74 और डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 89.92 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल 20-20 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.40 और 89.57 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 29-28 पैसे महंगा होकर 99.46 और 90.64 रुपये लीटर बिक रहा है.
देश के अन्य शहरों में क्या है ईंधन की कीमत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 108.91 और डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 94.14 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि इंदौर में पेट्रोल-डीजल 1-1 पैसे महंगा होकर 108.67 और 93.95 रुपये लीटर हो गया है. सतना में पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 110.94 और डीजल 7 पैसे महंगा होकर 97.02 रुपये लीटर बिक रहा है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पेट्रोल 52 पैसे महंगा होकर 103.52 और डीजल 48 पैसे चढ़कर 89.14 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Earthquake in Assam: भूकंप के तेज झटकों से कांपा असम का दरांग, इतनी थी तीव्रता
तुमकुर में पेट्रोल 36 डीजल 32 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 102.45 और 88.36 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के नासिक में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता होकर 106.54 और डीजल 22 पैसे गिरकर 93.05 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि वर्धा में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे चढ़कर क्रमशः 106.58 और 93.11 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 109.12 और डीजल 14 पैसे चढ़कर 94.28 रुपये लीटर बिक रहा है.
दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर
| शहर | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
| मुंबई | 106.31 | 94.27 |
| कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
| चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम गिरे
- कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us