Coronavirus (Covid-19): 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मिला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) का फायदा

Coronavirus (Covid-19): सरकार द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana-PMGKY) के तहत अबतक देश के 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को कुल 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मिल चुकी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana-PMGKY

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana-PMGKY( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): कोरोनावायरस (Corona Virus) के प्रकोप से निपटने के मद्देनजर केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana-PMGKY) के तहत अबतक देश के 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को कुल 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मिल चुकी है. यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Minister) की ओर से दी गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: देश के अन्नदाता को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, कृषि मंत्री का बड़ा बयान

5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन का वितरण कराया गया
वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरण के तहत अनाज मुहैया करवाया जा चुका है. इसके अलावा, उज्‍जवला योजना के तहत 97.8 लाख गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करवाए गए हैं. वहीं, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) के 2.1 लाख सदस्यों को ईपीएफओ खाते से गैर-वापसी योग्य निकासी का लाभ मिल चुका है, जिसकी राशि 510 करोड़ रुपये है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अप्रैल में पहली किस्त के तौर पर योजना के 7.47 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 14,946 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): विमान में सामाजिक दूरी बनाए रखने की तैयारी कर रही स्पाइसजेट

वहीं, प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत 19.86 करोड़ महिला खाताधारकों के खातों में 9,930 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं. मंत्रालय ने कहा है कि वृद्धावस्था पेंशन, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारी 2.82 करोड़ लोगों के खातों में 1400 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा, भवन व निर्माण क्षेत्र के 2.17 करोड़ श्रमिकों को वित्तीय सहायता के तौर पर 3071 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

epfo covid-19 Coronavirus Lockdown PDS Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojna Narendra Modi corona-virus coronavirus PMGKY
      
Advertisment