Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल घट सकता है मछली निर्यात (Fish Export), जानें पिछले साल कितना रहा था एक्सपोर्ट

Coronavirus (Covid-19): भारत दुनिया का चौथा बड़ा मछली निर्यातक देश है. देश से वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 46,589 करोड़ रुपये मूल्य कर मछली निर्यात (Fish Export)हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Fish

मछली निर्यात (Fish Export)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): केन्द्रीय मत्स्यपालन मंत्री (Union Fisheries Minister) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश से मछली निर्यात (Fish Export) में 5-10 प्रतिशत गिरावट रहने का अनुमान है. इसकी वजह कोविड-19 संकट (Coronavirus Epidemic) की वजह से मांग में कमी आना है. भारत दुनिया का चौथा बड़ा मछली निर्यातक देश है. देश से वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 46,589 करोड़ रुपये मूल्य कर मछली निर्यात हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: शुरुआती कारोबार में 184 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9,050 के ऊपर

निर्यात में अधिकतम 5-10 प्रतिशत की गिरावट होगी
भारतीय मछली के प्रमुख निर्यात गंतव्यों में अमेरिका, पश्चिम एशिया, ब्रिटेन और चीन शामिल हैं. कोविड​​-19 से संक्रमित मछुआरों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री ने कहा कि केंद्र के पास इसका एक अलग से कोई आंकड़ा नहीं है, लेकिन इसका राज्य सरकारों के आंकड़ों के साथ मिलान किया जाएगा. सिंह ने नई योजना, ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana-PMMSY) जैसी नई योजना के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि नवीनतम सूचना के अनुसार, निर्यात पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं हुआ है. निर्यात में अधिकतम 5-10 प्रतिशत की गिरावट होगी. जून में निर्यात स्थिति के बारे में अंतिम रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 27 May 2020: सोने-चांदी में आज गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

उन्होंने कहा कि कोविड-19 बीमारी से लड़ने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन के शुरुआती दिनों में निर्यात प्रभावित हुआ था, लेकिन सरकार ने मध्य अप्रैल से मछली पकड़ने के काम को लॉकडाउन नियम से छूट दी जिसके बाद स्थितियों में सुधार आना शुरू हुआ. सिंह ने कहा कि चीन सहित प्रमुख निर्यात गंतव्यों के लिए निर्यात अभी चल रहा है. मत्स्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ देशों में लॉकडाऊन के कारण वैश्विक मांग में सुस्ती रही जिससे देश का निर्यात प्रभावित हुआ, लेकिन, अब स्थिति में सुधार होने लगा है और निर्यात में सामान्य स्थिति जल्द बहाल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) में खामी ढूंढने वाले को मोदी सरकार देगी बड़ा पुरस्कार

मछली उत्पादन बढ़ाकर 2.2 करोड़ टन करने का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, उत्तर भारत में विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में निर्यात-का बड़ा केन्द्र बनाया जाएगा, जहां पर्याप्त निर्यात मांग वाले झींगा मछली की खारे पानी में खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के बारे में सिंह ने कहा कि मत्स्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए अगले पांच वर्षों में योजना के तहत लगभग 20,050 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पीएमएमएसवाई का लक्ष्य मछली उत्पादन को वर्ष 2018-19 के एक करोड़ 37 लाख टन के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर वर्ष 2024-25 तक 2.2 करोड़ टन करना है. सम्मेलन में मत्स्य राज्य मंत्री, पशुपालन और मुर्गी पालन संजीव बाल्यान और प्रताप चंद्र सारंगी तथा मत्स्य सचिव राजीव रंजन भी उपस्थित थे.

covid-19 Fish Export Coronavirus Lockdown PMMSY Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana Coronavirus Epidemic fish coronavirus
      
Advertisment