Coronavirus (Covid-19): रेस्टोरेंट, होटल और कैंटीन खुलने से 10-15 फीसदी बढ़ सकती है फल और सब्जियों की मांग

Coronavirus (Covid-19): होटल, रेस्तरां और कैंटीन खुलने से सब्जी, फल और दूध जैसी खाद्य-सामग्री की मांग में इजाफा होने के आसार हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Vegetables

फल (Fruits), सब्जियों (Vegetables)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): देश विभिन्न हिस्सों में सोमवार से होटल, रेस्तरां और कैंटीन खुलने से फलों (Fruits) व सब्जियों (Vegetables) की मांग में 10-15 फीसदी का इजाफा हो सकता है, लेकिन थोक मंडियों में इसको लेकर कारोबारियों में कोई उत्साह नहीं हैं. दरअसल, कोरोना महामारी को लेकर भय के माहौल में होटल, रेस्तरां और कैंटीन के चलने को लेकर उनको संदेह है. दिल्ली में रेस्तरां और मॉल तो खुल रहे हैं, लेकिन बैंक्वेट हॉल और होटल को फिलहाल खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. होटल, रेस्तरां और कैंटीन खुलने से सब्जी, फल और दूध जैसी खाद्य-सामग्री की मांग में इजाफा होने के आसार हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें नए रेट

होटल, रेस्तरां और कैंटीन में सब्जियों की खपत करीब 25 फीसदी
कारोबारी बताते हैं कि होरेका सेगमेंट में सब्जियों की खपत आम तौर पर 25 फीसदी होती है और कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Epidemic) को लेकर बरती जा रही एहतियात की वजह से अगर थोड़ी कम क्षमता से भी अगर, होटल, रेस्तरां और कैंटीन चलेंगे तो भी आने वाले दिनों में सब्जियों की मांग मौजूदा स्तर से 10-15 फीसदी बढ़ सकती है. देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी एपीएमसी के पूर्व अध्यक्ष राजेंदर शर्मा ने बताया कि होटल, रेस्तरां और कैंटीन में सब्जियों की खपत करीब 25 फीसदी होती है और अगर आने वाले दिनों में अगर ये चलने लगेंगे तो 10-15 फीसदी मांग जरूर बढ़ेगी, लेकिन इस समय कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कोरोना का डर सबको है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी में क्या बनाएं रणनीति, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स 

मांग के मुकाबले आपूर्ति ज्यादा होने से हरी सब्जी के दाम में बहुत सुधार की उम्मीद नहीं
चैंबर ऑफ आजादपुर फ्रूटस एंड वेजिटेबल्स एसोएिशन के प्रेसीडेंट एम. आर. कृपलानी ने कहा कि होटल, रेस्तरां खुलने पर भी लोग कोरोना संक्रमण को लेकर वहां जाने से घबराएंगे, लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होने पर अगले महीने तक सब्जी और फल की मांग में 10-15 फीसदी की वृद्धि हो सकती है लेकिन दाम में वृद्धि को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मांग के मुकाबले आपूर्ति ज्यादा होने से हरी शाक-सब्जी के दाम में बहुत सुधार की उम्मीद नहीं है. आलू को अगर छोड़ दें तो प्याज-टमाटर समेत ज्यादातर हरी सब्जियों के दाम में कोरोना कॉल में कमी आई है. थोक मंडियों में प्याज का भाव 2.5 रुपये किलो तक गिर गया है वहीं टमाटर एक रुपये किलो से भी कम भाव पर बिकने लगा है. यही प्याज और टमाटर पिछले साल के आखिरी महीनों में 100 रुपये से उंचे भाव बिका था. ओखला मंडी के आढ़ती विजय अहूजा ने कहा कि इस समय सब्जियों की कीमतें इतनी कम है कि किसानों को फसल की लागत भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि होटल, रेस्तरां और कैंटीन खुलने से सब्जियां महंगी होने का इस समय कोई सवाल ही नहीं है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 5,683. 50 करोड़ का निवेश करेगी ADIA

फलों और सब्जियों की एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में शनिवार को प्याज का थोक भाव 2.50 रुपये से 8.75 रुपये प्रति किलो था जबकि टमाटर 1.25 रुपये से 4.75 रुपये प्रति किलो था. इससे पहले शुक्रवार को टमाटर का भाव 75 पैसे से 4.50 रुपये प्रति किलो था। एक कारोबारी ने बताया कि होटल, रेस्तरां और कैंटीन खुलने की उम्मीदों से ही शनिवार को टमाटर के दाम में इजाफा हुआ था. उन्होंने बताया कि कैंटीन और होटल में सब्जियों की सप्लाई करने वाले ठेकेदार मंडी पहुंचने लगे हैं. टमाटर और प्याज के दाम में गिरावट की वजह इनके उत्पादन में वृद्धि भी है.

यह भी पढ़ें: इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने ग्राहकों के लिए सस्ता किया लोन, जानिए कितना होगा फायदा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बागवानी फसलों के दूसरें अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, देश में 2019-20 में करीब 32.05 करोड़ टन बागवानी फसलों का उत्पादन हो सकता है जोकि पिछले साल के करीब 31.07 करोड़ टन से 3.13 फीसदी अधिक है। वहीं, प्याज का उत्पादन पिछले साल की तुलना में इस साल 17.17 फीसदी ज्यादा 267.38 लाख टन होने का अनुमान है. टमाटर का उत्पादन पिछले साल के 190.1 लाख टन के मुकाबले 8.2 फीसदी बढ़कर 205.7 लाख टन का अनुमान है.

covid-19 vegetables restaurant hotel Fruits coronavirus
      
Advertisment