logo-image

Relief: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.5 रुपये की कटौती, इन्हें मिलेगी राहत

पिछली बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपए कम किए गए थे. 1 अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 36 रुपए कम किए गए थे.

Updated on: 01 May 2023, 08:51 AM

highlights

  • पिछले महीने भी इनकी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कमी की गई
  • एक मार्च को कमर्शियल एलपीजी की कीमत 350.50 रुपये बढ़ाई गई थी
  • कमर्शियल सिलेंडर के दाम पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपए कम किए गए 

नई दिल्ली:

सोमवार को पेट्रोलियम (Petroleum) और तेल विपणन कंपनियों ने तत्काल प्रभाव से कमर्शियल एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कमी की है. इस कदम के बाद  दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG) का नवीनतम खुदरा मूल्य अब 1,856.50 रुपये है. पिछले महीने भी इनकी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कमी की गई थी, जो 2,028 रुपये प्रति यूनिट थी. गौरतलब है कि हाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार पर कच्चे तेल की कीमत में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला है. इसके बाद पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने यह कदम उठाया है. वैसे भी हर महीने की एक तारीख को कीमतों में बदलाव किया जाता है.

1 मार्च को बढ़ाई थी कीमतें
पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल एक मार्च को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी. पिछली बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपए कम किए गए थे. 1 अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 36 रुपए कम किए गए थे. इससे पहले 6 जुलाई को के लिए रेट कम किए गए थे. 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई.

यह भी पढ़ेंः  Weather Update: आखिर इस गर्मी में गर्मी महसूस क्यों नहीं हो रही! मई में भी राहत, जानें हो रही बारिश के कारण

इन महानगरों में रेट
गौरतलब है कि हाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार पर कच्चे तेल की कीमत में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला है. इसके बाद ही पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंड की कीमतों में कटौती की है. इस कटौती के बाद मुंबई में अब 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये हो गई है. इससे पहले अप्रैल में इसकी कीमत कोलकाता में 2132.00 रुपये, मुंबई में 1980.00 रुपये और चेन्नई में 2192.00 रुपये थी.