बांग्लादेश: 88 हजार टन प्याज के लिए 200 से ज्यादा इंपोर्ट परमिट जारी

चटगांव प्लांट क्वारंटीन स्टेशन के उप निदेशक, एम.डी. अशदुज्जमान बुलबुल ने कहा कि वे आयातित प्याज को जल्द से जल्द बाजार तक पहुंचने देने के लिए आईपी जारी करने में देरी से बच रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
onion

प्याज (Onion)( Photo Credit : IANS)

Indian Government द्वारा पूर्व में किए गए अनुबंध के आधार पर Onion को बाजारों में प्रवेश करने की मंजूरी देने के एक दिन बाद बांग्लादेश के आयातक बेसब्री से प्याज की खेपों को चटगांव बंदरगाह से आगे ले जाने की मंजूरी मिलने का इंतजार करते रहे. चटगांव प्लांट क्वारंटीन स्टेशन के अनुसार, 3 से 17 सितंबर तक 88,045 टन प्याज के लिए 200 से अधिक आयात परमिट (आईपी) जारी किए गए हैं. उनमें से 3,320 मीट्रिक टन नीदरलैंड्स से, 2,420 मीट्रिक टन न्यूजीलैंड से, 18,831 मीट्रिक टन म्यांमार से, 22,069 मीट्रिक टन मिस्र से, 6,451 मीट्रिक टन तुर्की से, 16,205 मीट्रिक टन चीन से और 18,749 मीट्रिक टन पाकिस्तान से है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नए कृषि विधेयकों की किन बातों पर मचा हुआ है बवाल, जानिए उसकी बड़ी बातें 

बांग्लादेश में 55 से 60 टका प्रति किलो बिक रहा है भारतीय प्याज
चटगांव प्लांट क्वारंटीन स्टेशन के उप निदेशक, एम.डी. अशदुज्जमान बुलबुल ने कहा कि वे आयातित प्याज को जल्द से जल्द बाजार तक पहुंचने देने के लिए आईपी जारी करने में देरी से बच रहे हैं. भारत सरकार ने 14 सितंबर को बांग्लादेश के लिए सभी तरह के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारी बारिश और बाढ़ के कारण भारत में ही आपूर्ति में कमी का हवाला देते हुए ऐसा किया गया था. खाटूनगंज बाजार के थोक विक्रेताओं के अनुसार, रविवार को भारतीय प्याज 55 से 60 टका प्रति किलो बिका.

यह भी पढ़ें: MSP से नीचे फसल की बिक्री नहीं हो इसकी गारंटी चाहते हैं किसान

बंदरगाह शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा करते हुए, यह पाया गया कि भारत से आयातित प्याज रविवार को खुदरा रूप से 65-70 टका प्रति किलोग्राम पर बिका. खाटूनगंज के उल्लाह मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद इदरीस ने कहा कि बड़ी खेपों
के आने से प्याज के दामों में कमी होगी.

प्याज एक्सपोर्ट प्याज Onion Export Onion Price Today प्याज निर्यात Onion Price onion onion rate
      
Advertisment